द मिज़ की WWE चैंपियनशिप जीत सबसे चौंकाने वाला लम्हा होगी
WWE में हमेशा से ऐसी चीजें देखी जाती रही हैं जिनकी शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी। मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट भी पिछले कई सालों से फैंस के लिए सरप्राइज़ एलीमेंट बना रहा है। यहां तक कि 2010 में मिज़ के कैशइन की उम्मीद किसी को नहीं थी।
हालांकि रैंडी ऑर्टन को हाल ही में चौदहवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ है, इसलिए अधिकतर लोग यही मान रहे होंगे कि WWE इतनी जल्दी द वाइपर को हार के लिए बुक नहीं कर सकती। यही बात मिज़ के कैशइन को बहुत बड़ा सरप्राइज़ बना सकती है।
Edited by Aakanksha