द मिज़ को कई बड़े सुपरस्टार्स चैलेंज कर सकते हैं
अगर द मिज़ WWE चैंपियन बनते हैं तो उनके कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ स्टोरीलाइन शुरू होने के दरवाजे पहले ही खुले हुए हैं। भविष्य में द फीन्ड, ड्रू मैकइंटायर, कीथ ली, जैफ हार्डी या फिर उनके मौजूदा पार्टनर जॉन मॉरिसन भी मिज़ को चैलेंज कर सकते हैं।
जॉन मॉरिसन अपने करियर में कभी WWE चैंपियन नहीं बने हैं और मिज़ के चैंपियन बनने से सीधे तौर पर वो टाइटल के लिए चैलेंज कर पाएंगे, क्योंकि इनके बीच स्टोरी पहले से ही तैयार है।
Edited by Aakanksha