इस हफ्ते WWE रॉ के एपिसोड में फैंस को ऐसी चीज देखने को मिली जिसकी शायद उन्होंने उम्मीद भी नहीं की थी। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में द अंडरटेकर ने चौंकाने वाली वापसी की। अंडरटेकर ने वापसी करते हुए न सिर्फ रोमन रेंस की मदद की बल्कि शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर को रिंग से बाहर भी फेंक दिया।रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस का मुकाबला शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर के बीच चल रहा था। एक समय रिंग में दोनों सुपरस्टार्स रोमन रेंस पर बुरी तरह से भारी पड़ रहे थे तभी अचानक अंडरटेकर की एंट्री होती है और कुछ ही सेकेंड्स में अंडरटेकर दोनों सुपरस्टार्स यानी शेन और ड्रू को रिंग से बाहर फेंक देते हैं।फिलहाल अंडरटेकर की वापसी के बाद उनके अगले मुकाबले का ऐलान हो गया है। WWE के अपकमिंग पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस और अंडरटेकर टैग टीम के रूप में शेन मैकमैहन और ड्रूू मैकइंटायर के खिलाफ मुकाबला करेंगे।इस मुकाबले के ऐलान के बाद फैंस यह देखना चाहते हैं कि रिंग में अंडरटेकर और रोमन रेंस की जोड़ी क्या कमाल करती है। फिलहाल इस हफ्ते अंडरटेकर की रॉ में वापसी ने फैंस को इस बात पर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर उनकी रॉ में वापसी क्यों हुई।इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं द अंडरटेकर के रॉ के शो में नज़र आने की 5 बड़ी वजहों पर।स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी के लिए टिकटों की ब्रिक्री कम होनाWWE News: The Undertaker returns on WWE RAW to help Roman Reigns https://t.co/u2KuPlFtyL via @sportskeeda#WWE #RAW— 𝓐𝓷𝓲𝓻𝓫𝓪𝓷 𝓑𝓪𝓷𝓮𝓻𝓳𝓮𝓮 (@PWOrator) June 25, 2019स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी शो उतना भी बुरा शो नहीं था कि इसके लिए WWE की आलोचना की जाए, बावजूद इसके शो के टिकटों की ब्रिक्री में गिरावट देखने को मिली। ऐसे में WWE ने सही समय पर अंडरटेकर की वापसी कराने का फैसला किया।अंडरटेकर ऐसे दिग्गज सुपरस्टार हैं जो अपने दम पर एरीना में फैंस लाने की क्षमता रखते हैं। हमारे ख्याल से एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी को दिमाग रखते हुए WWE ने अंडरटेकर की वापसी कराई।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।