इन 4 वजहों से विंस मैकमैन उतने ज्यादा धनी नही है जितना उन्हे होना चाहिए

आज अगर हम प्रोफेशनल रैस्लिंग देखते हैं तो उसके पीछे का कारण है विंस मैकमैन। अगर आज आप यह लेख भी पढ़ रहे हैं तो उसके पीछे का कारण है विंस मैकमैन। वो ही हमारी सारी खुशियों का कारण है उन्होंने हमारी खाली ज़िन्दगी को मनोरंजन से भरा है। वे आज रैस्लिंग के इतिहास में सबसे बड़ा नाम हैं और वो ही कारण है हमारे मनपसंद WWE सुपरस्टार्स की कामयाबी का। मिस्टर मैकमैन एक इंटरप्रेन्योर, एक बिजनेसमैन और एक लेजेंडरी WWE किरदार हैं। इतने सालों में 71 वर्षीय विंस मैकमैन ने अपनी तरकीबों से खूब तरक़्क़ी की है और उनका पर्सनल नेट वर्थ 1 बिलियन डॉलर का है। इतना पैसा होने के बावजूद विंस उतने ज्यादा रहीस नहीं है जितना उन्हे होना चाहिए और यह बात विंस मैकमैन भी जानते हैं। जानिये इसकी क्या क्या वजह है: 1 XFL में इन्वेस्टमेंट की मूर्खता 6a017d3bd5738f970c01bb079a5dae970d-1476475613-800 विंस मैकमैन एक बिज़नस मैन हैं और अपनी सरहदें पार करके नई तकनीक आजमाते हैं। लेकिन इस जगह में इन्वेस्ट करके WWE ने एक गलती की। अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए विंस मैकमैन ने एक्सट्रीम फुटबाल लीग XFL की शुरुआत की थी। यह एक प्रोफेशनल अमेरिकन फुटबॉल लीग था जो कि 1999 में शुरू किया गया था मगर 2001 तक इसका अंत हो गया। असल में XFL का मकसद था कि NFL के ऑफ सीजन के समय दर्शकों का मनोरंजन करसके मगर यह सोच सफल नहीं हो पायी और यह सिर्फ एक नक़ल के रूप में साबित हुआ। विंस की यह तरकीब किसी को पसंद नहीं आयी और उन्हें इसमें 35 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ। 2 अनगिनत मुक़दमे bfb3886f2e999412da0e6a7067004f1d-1476475662-800 पीछे 20 सालों से विंस जैसे तैसे हर मुकदमा जीत जाते हैं। मौजूदा समय में विंस मैकमैन पर 53 रैसलर मुकदमा चला रहे हैं। उनपे यह इलज़ाम है कि उन्होंने जानबूच कर दिमाग की चोट से जुडी अहम जानकारी छुपाई है। विंस के लिए यह बस एक और नया मुकदमा है जिनकी उन्हे आदत सी हो चुकी है। उन्होंने कई मुक़दमे लड़े हैं जिसमे से कुछ डेफ़मेशन के कुछ ब्रांड डिस्प्यूट के हैं। मगर इतने मुकदमों के बावजूद आज वे सर उठा कर खड़े हैं। हालाँकि एक मुकदमा जिसने विंस को बहुत तकलीफ में डाला था वो मुकदमा था जिसमे उनपर इलज़ाम लगा था कि वे सभी परफ़ॉर्मर को स्टेरॉयड सप्लाई करवाते हैं। विंस ने खुद भी यह कुबूल किया था कि वे स्टेरॉयड का सेवन करते हैं। लेकिन यह हालात तब सुधरे जब सुपरहीरो हल्क होगन ने आकर यह बतलाया कि ऐसा कुछ नहीं है और विंस यह सप्लाई नहीं करवाते हैं। तब इस मुक़दमे से विंस मैकमैन बच पाए। अगर होगन का टेस्ट नहीं हुआ होता तो शायद विंस को जेल भी जाना पड़ता। 3 कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स vince-mcmahon-john-cena-1476475731-800 एक बिजनेसमैन के रूप में देखा जाये तोह विंस मैकमैन काफी चंट है मगर जब बात बुकिंग की आती है तो मामला पेचीदा हो जाता है । विंस के माइंडसेट के हिसाब से उनकी कंपनी में एक समय में एक या दो ही टॉप परफार्मर हो सकते हैं। उनके आगे बाकी रैसलर्स को तरक्की करने नहीं मिल पाता है। RVD , राइबैक जैसे रैसलर्स इस बात का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। राइबैक जिन्होंने हाल ही में WWE को छोड़ा है अपने एक इंटरव्यू में कहते हैं कि WWE अपने हर रैसलर को बराबरी से कमाने का मौका नहीं देता है । ऐसी अफवाहें भी फैलती हैं कि अगर आप चुनिंदा रैसलारों में से एक नहीं है तो आपको उनसे बेहतर बनने का मौका भी नहीं मिलेगा । एक पूर्व रैसलर मिस्टर सेंट लॉरेंट के मुताबिक WWE ने सी एम् पंक के मेरचंदाईस पर रोक लगा दी थी जब उन्होंने जॉन सीना को बिक्री में मात दे दी थी। विंस मैकमैन की यही गलती है कि वे रोस्टर का पूर्ण रूप से इस्तमाल नहीं करते हैं। 4 TV प्रेडिक्शन्स की अतिशियोक्ति करना wwe-nbcuniversal-1476475782-800 WWE ने अपने शेयरहोल्डरों को ऐसा बताया कि वे इस बार तीन गुना ज्यादा अमाउंट की उम्मीद NBC से कर रहे हैं। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ और उन्हे सिर्फ 50 प्रतिशत का बढ़ावा मिला। इसका रिएक्शन बहुत बुरा था और शेयर उसी दिन 40 प्रतिशत गिर गए। 2014 की यह शुरुआत बहुत मेहेंगी पड़ी और सब्सक्राइबर की भी गिनती कम हुई थी । 2014 के शुरूआती महीनो में इतना लॉस हुआ था कि विंस मैकमैन का नेट वर्थ पहली बार 1 बिलियन के नीचे चला गया था । उन्होंने चार महीनो में 350 मिलियन डॉलर्स का घाटा सहा था। WWE का मुख्य मालिक 52 प्रतिशत कंपनी का मालिक होता है और अगर कंपनी को घाटा हुआ तोह सबसे बड़ा घाटा उन्ही का होता है।