एक बिजनेसमैन के रूप में देखा जाये तोह विंस मैकमैन काफी चंट है मगर जब बात बुकिंग की आती है तो मामला पेचीदा हो जाता है । विंस के माइंडसेट के हिसाब से उनकी कंपनी में एक समय में एक या दो ही टॉप परफार्मर हो सकते हैं। उनके आगे बाकी रैसलर्स को तरक्की करने नहीं मिल पाता है। RVD , राइबैक जैसे रैसलर्स इस बात का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। राइबैक जिन्होंने हाल ही में WWE को छोड़ा है अपने एक इंटरव्यू में कहते हैं कि WWE अपने हर रैसलर को बराबरी से कमाने का मौका नहीं देता है । ऐसी अफवाहें भी फैलती हैं कि अगर आप चुनिंदा रैसलारों में से एक नहीं है तो आपको उनसे बेहतर बनने का मौका भी नहीं मिलेगा । एक पूर्व रैसलर मिस्टर सेंट लॉरेंट के मुताबिक WWE ने सी एम् पंक के मेरचंदाईस पर रोक लगा दी थी जब उन्होंने जॉन सीना को बिक्री में मात दे दी थी। विंस मैकमैन की यही गलती है कि वे रोस्टर का पूर्ण रूप से इस्तमाल नहीं करते हैं।