Ad
WWE ने अपने शेयरहोल्डरों को ऐसा बताया कि वे इस बार तीन गुना ज्यादा अमाउंट की उम्मीद NBC से कर रहे हैं। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ और उन्हे सिर्फ 50 प्रतिशत का बढ़ावा मिला। इसका रिएक्शन बहुत बुरा था और शेयर उसी दिन 40 प्रतिशत गिर गए। 2014 की यह शुरुआत बहुत मेहेंगी पड़ी और सब्सक्राइबर की भी गिनती कम हुई थी । 2014 के शुरूआती महीनो में इतना लॉस हुआ था कि विंस मैकमैन का नेट वर्थ पहली बार 1 बिलियन के नीचे चला गया था । उन्होंने चार महीनो में 350 मिलियन डॉलर्स का घाटा सहा था। WWE का मुख्य मालिक 52 प्रतिशत कंपनी का मालिक होता है और अगर कंपनी को घाटा हुआ तोह सबसे बड़ा घाटा उन्ही का होता है।
Edited by Staff Editor