#2 रिटायर होने के बाद किसी को तो लेनी होगी अंडरटेकर की जगह
भले ही लोग इस बात को ना मानें कि द अंडरटेकर की कोई रिप्लेसमेंट हो सकती है। लेकिन एक बात सच है कि ब्रे वायट अपने लिए अच्छा खासा ऑडियंस बेस बना चुके हैं।
द फीन्ड, अंडरटेकर की ही तरह खतरनाक हैं और क्रूर हैं। वायट के इस गिमिक को आगे लेकर जाना WWE के लिए फायदा का सौदा हो सकता है।
वैसे भी एक ना एक दिन द अंडरटेकर रिटायर हो जाएंगे ऐसे में कंपनी को अभी से ही उनकी जगह लेने के लिए किसी को तैयार करना होगा और द फीन्ड इस मामले में फिलहाल सबसे आगे हैं।
#3 द फीन्ड की एंट्री वैसा ही माहौल बनता है जैसा द अंडरटेकर की एंट्री से
ये बात सच है कि द अंडरटेकर के जैसी डरावनी एंट्री फिलहाल किसी की नहीं है। लेकिन द फीन्ड उनसे बेहतर ना सही अपितु उनके जितनी डरावनी एंट्री करने में सक्षम हैं।
किसी भी सुपरस्टार की के कैरेक्टर का सबसे अहम हिस्सा होता है उसकी एंट्री। और इस मामला में द फीन्ड और द अंडरटेकर लगभग आसपास ही हैं। इन सब चीज़ों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर कंपनी ने वायट के लिए सही स्टोरीलाइन तैयार की तो वो भविष्य के अंडरटेकर हो सकते हैं।