Raw और SmackDown जैसा दर्जा मिल पाएगा
NXT पिछले 10 साल से मेन रोस्टर के लिए रेसलर्स को तैयार करती आई है। लेकिन बढ़ते कम्पटीशन लेवल के कारण WWE को अपनी तीसरी ब्रांड पर थोड़ा ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि AEW से NXT को कड़ी प्रतिद्वंदिता झेलनी पड़ रही है।
वहीं इन रिंग एक्शन के मामले में NXT के शोज़ Raw और SmackDown से बेहतर साबित होते आए हैं। क्या WWE को इन चीजों का फायदा उठाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए या फिर कंपनी अभी तीसरी ब्रांड को मैनेज करने के लिए तैयार नहीं हैं। सच्चाई यही है कि कंपनी के प्रोडक्ट को बेहतर बनाने और ज्यादा मुनाफे के लिए WWE को NXT को ऑफिशियल तौर पर तीसरी बड़ी ब्रांड बना देना चाहिए, जिससे NXT सुपरस्टार्स को भी लगातार बड़े इवेंट्स में खुद को साबित करने के मौके मिल सकें।
Edited by Aakanksha