यह बात लगभग पक्की है कि WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) SummerSlam 2021 में लैजेंड गोल्डबर्ग (Goldberg) का सामना करते हुए नजर आएंगे। इस हफ्ते रॉ (Raw) में बॉबी लैश्ले, गोल्डबर्ग के चैलेंज का जवाब देने वाले थे लेकिन उनके ऐसा करने से पहले ही उनके पूर्व पार्टनर्स शैल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर ने दखल दे दिया था।
ऐसा लग रहा है कि अगले हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले, गोल्डबर्ग का चैलेंज स्वीकार कर सकते हैं। इस बात की संभावना ज्यादा है कि बॉबी लैश्ले SummerSlam 2021 में गोल्डबर्ग को हराकर अपना WWE चैंपियनशिप रिटेन कर सकते हैं। इसी के साथ यह सवाल खड़ा होता है कि SummerSlam के बाद बॉबी लैश्ले का अगला प्रतिदंद्वी कौन होगा।
इससे पहले अफवाह सामने आई थी कि ब्रॉक लैसनर SummerSlam में बॉबी लैश्ले का सामना करते हुए नजर आएंगे, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि लैसनर की वापसी के लिए अभी फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। देखा जाए तो हाल ही में मेन रोस्टर डेब्यू करने वाले NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस, बॉबी लैश्ले के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों SummerSlam 2021 के बाद WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले vs कैरियन क्रॉस का फ्यूड शुरू होना चाहिए।
4- WWE Raw में कैरियन क्रॉस vs बॉबी लैश्ले का फ्यूड शानदार साबित हो सकता है
बॉबी लैश्ले WWE चैंपियन बनने के बाद लंबे समय तक ड्रू मैकइंटायर के साथ फ्यूड में रहे थे और इस फ्यूड के लंबा खींच जाने की वजह से अंत में फैंस इस फ्यूड से बोर हो गए थे। वहीं, बॉबी लैश्ले के कोफी किंग्सटन के खिलाफ फ्यूड में फैंस की ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी। ऐसा इसलिए था क्योंकि फैंस को पता था कि कोफी, लैश्ले को हराकर नए चैंपियन नहीं बन पाएंगे।
वहीं, बॉबी लैश्ले का गोल्डबर्ग के खिलाफ फ्यूड SummerSlam 2021 में ही समाप्त हो सकता है। इसके बाद अगर WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले का फ्यूड कैरियन क्रॉस से कराया जाता है तो यह फ्यूड काफी शानदार साबित हो सकता है। अगर यह फ्यूड शुरू होता है तो इस फ्यूड के दौरान क्रॉस, लैश्ले को कड़ी टक्कर दे सकते हैं और इस दौरान क्रॉस के पास लैश्ले को हराकर नया WWE चैंपियन बनने का भी मौका होगा।
3- मेन रोस्टर में भी WWE NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस को बड़े सुपरस्टार के रूप में बुक करने के लिए
WWE Raw में डेब्यू मैच में जैफ हार्डी से हारने से पहले कैरियन क्रॉस NXT में अनडिफिटेड स्ट्रीक पर थे। यह चीज दर्शाती है कि कैरियन क्रॉस को NXT में कितनी स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिल रही है। कैरियन क्रॉस ने भी ब्लैक & गोल्ड ब्रांड में NXT चैंपियन के रूप में सभी को काफी प्रभावित किया था।
कैरियन क्रॉस में मेन रोस्टर में भी बड़ा सुपरस्टार बनने की क्षमता है इसलिए उन्हें SummerSlam 2021 के बाद WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ फ्यूड में आने का मौका मिलना चाहिए। अगर यह फ्यूड शुरू होता है तो इस फ्यूड के जरिए क्रॉस मेन रोस्टर दर्शकों के सामने अपनी वैल्यू साबित कर पाएंगे।
2- WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ फ्यूड के जरिए कैरियन क्रॉस को काफी कुछ सीखने को मिलेगा
बॉबी लैश्ले वर्तमान समय में WWE में दिग्गज सुपरस्टार बन चुके हैं और उन्होंने अपने करियर के दौरान कई रेसलिंग प्रमोशंस में काम करके काफी अनुभव प्राप्त किया था। यही नहीं, वर्तमान समय में बॉबी लैश्ले ने WWE चैंपियन के रूप में सभी को काफी प्रभावित किया है।
यही कारण है कि अगर SummerSlam 2021 के बाद WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले vs कैरियन क्रॉस का फ्यूड शुरू होता है तो इस फ्यूड के दौरान कैरियन क्रॉस को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
1- कैरियन क्रॉस, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के टक्कर के सुपरस्टार हैं
जैसा कि हमने आपको बताया कि बॉबी लैश्ले ने WWE चैंपियन के रूप में सभी को काफी प्रभावित किया है। यही नहीं, बॉबी लैश्ले का WWE चैंपियन के रूप में यह रन काफी डोमिनेंट रहा है और इस दौरान लैश्ले ने अपने प्रतिद्वंदियों पर काफी दबदबा बनाया था। यही कारण है कि अभी तक कोई भी सुपरस्टार लैश्ले को हराकर नया WWE चैंपियन नहीं बन पाया है।
आपको बता दें, कैरियन क्रॉस, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के टक्कर के सुपरस्टार हैं और इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जरूर फ्यूड होना चाहिए। बॉबी लैश्ले के Raw में WWE चैंपियन के रूप में डोमिनेंट रन की तरह ही कैरियन क्रॉस ने ब्लैक & गोल्ड ब्रांड में NXT चैंपियन के रूप में अपना दबदबा बना रखा है। अगर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू होता है तो इस फ्यूड के दौरान WWE टेलीविजन पर कुछ खतरनाक मैच देखने को मिल सकते हैं।