3- मेन रोस्टर में भी WWE NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस को बड़े सुपरस्टार के रूप में बुक करने के लिए
WWE Raw में डेब्यू मैच में जैफ हार्डी से हारने से पहले कैरियन क्रॉस NXT में अनडिफिटेड स्ट्रीक पर थे। यह चीज दर्शाती है कि कैरियन क्रॉस को NXT में कितनी स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिल रही है। कैरियन क्रॉस ने भी ब्लैक & गोल्ड ब्रांड में NXT चैंपियन के रूप में सभी को काफी प्रभावित किया था।
कैरियन क्रॉस में मेन रोस्टर में भी बड़ा सुपरस्टार बनने की क्षमता है इसलिए उन्हें SummerSlam 2021 के बाद WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ फ्यूड में आने का मौका मिलना चाहिए। अगर यह फ्यूड शुरू होता है तो इस फ्यूड के जरिए क्रॉस मेन रोस्टर दर्शकों के सामने अपनी वैल्यू साबित कर पाएंगे।
2- WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ फ्यूड के जरिए कैरियन क्रॉस को काफी कुछ सीखने को मिलेगा
बॉबी लैश्ले वर्तमान समय में WWE में दिग्गज सुपरस्टार बन चुके हैं और उन्होंने अपने करियर के दौरान कई रेसलिंग प्रमोशंस में काम करके काफी अनुभव प्राप्त किया था। यही नहीं, वर्तमान समय में बॉबी लैश्ले ने WWE चैंपियन के रूप में सभी को काफी प्रभावित किया है।
यही कारण है कि अगर SummerSlam 2021 के बाद WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले vs कैरियन क्रॉस का फ्यूड शुरू होता है तो इस फ्यूड के दौरान कैरियन क्रॉस को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।