जॉन सीना (John Cena) ने हाल ही में Money in the Bank पीपीवी के जरिए लंबे समय बाद WWE में अपनी वापसी की थी। आपको बता दें, जॉन सीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान WWE को आगाह करते हुए कहा कि WWE का पार्ट टाइम सुपरस्टार्स पर निर्भर रहना अच्छे संकेत नहीं है और इससे भविष्य में कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा सकता है।
आपको बता दें, प्रो रेसलिंग बिजनेस में उम्र बहुत बड़ा फैक्टर होता है और बढ़ती उम्र के साथ सुपरस्टार्स के लिए फुल टाइम शेड्यूल में काम करना मुश्किल हो जाता है। जॉन सीना ने भी अपने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि काश उनके पास कोई ऐसा तरीका होता जिससे वह जवान बने रहकर कंपनी के लिए और भी ज्यादा योगदान दे पाते।
वर्तमान समय में जॉन सीना के अलावा गोल्डबर्ग ऐसे दूसरे पार्ट टाइम सुपरस्टार हैं जिन्होंने SummerSlam 2021 के लिए वापसी की है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE को पार्ट टाइम सुपरस्टार्स पर निर्भरता खत्म कर देनी चाहिए।
4- पार्ट टाइम सुपरस्टार्स पर निर्भरता की वजह से WWE नए स्टार बनाने में नाकाम रही है
इस बात में कोई शक नहीं है कि पार्ट टाइम सुपरस्टार्स की वजह से WWE के शोज की व्यूअरशिप बढ़ जाती है। इस वजह से WWE पार्ट टाइम सुपरस्टार्स को बेहतरीन स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनाती है, वहीं, युवा और टैलेंटेड सुपरस्टार्स को लगातार मौके भी नहीं मिल पाते हैं। यही कारण है कि पिछले कुछ समय में WWE में कोई नया स्टार उभरकर सामने नहीं आ पाया है।
इस वजह से WWE में पार्ट टाइम सुपरस्टार्स पर निर्भरता खत्म होनी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो शुरूआत में WWE को थोड़ा बहुत नुकसान जरूर होगा लेकिन भविष्य में यह WWE के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। उम्मीद है कि WWE जल्द ही पार्ट टाइम सुपरस्टार्स पर निर्भरता पूरी तरह खत्म कर देगी और अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में कंपनी को कुछ नए स्टार्स मिल सकते हैं।
3- बड़े स्टेज पर टैलेंटेड WWE सुपरस्टार्स की जगह पार्ट टाइमर्स को मौके दिए जाते हैं
जॉन सीना और गोल्डबर्ग जैसे पार्ट टाइम WWE सुपरस्टार्स को टेलीविजन पर वापसी करके वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा और ये दोनों सुपरस्टार्स SummerSlam 2021 में दो बड़े मैच का हिस्सा हैं।
अगर इन दोनों पार्ट सुपरस्टार्स की वापसी न होती तो SummerSlam जैसे बड़े स्टेज पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच और WWE चैंपियनशिप मैच में फुल टाइम सुपरस्टार्स को कम्पीट करने का मौका दिया जाता।
2- इस वजह से WWE को फैंस से आलोचना का सामना करना पड़ता रहा है
फैंस WWE के पार्ट टाइम सुपरस्टार्स पर निर्भरता की वजह से लंबे समय से उनकी आलोचना करते आ रहे हैं। भले ही फैंस जॉन सीना की वापसी से खुश हैं लेकिन वह गोल्डबर्ग के वापसी करके WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की वजह से ज्यादा खुश दिखाई नहीं दे रहे हैं।
जब कुछ साल पहले ब्रॉक लैसनर चैंपियन हुआ करते थे, उस वक्त भी फैंस ने लैसनर जैसे पार्ट टाइम सुपरस्टार को चैंपियन बनाने के लिए WWE की काफी आलोचना की थी। उम्मीद है कि WWE जल्द ही फैंस की बात मानते हुए पार्ट टाइम सुपरस्टार्स पर निर्भरता खत्म कर देगी।
1- पार्ट टाइम WWE सुपरस्टार्स के बड़े डील की वजह से बजट कट में टैलेंटेड सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया जाता है
WWE में पार्ट टाइम सुपरस्टार्स को उनके बड़े डील की वजह से काफी पैसे दिए जाते हैं। इस चीज का असर युवा और टैलेंटेड सुपरस्टार्स पर पड़ता है। पिछले एक साल में WWE ने बजट कट के नाम पर अपने कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स को रिलीज करने का फैसला किया था। आपको बता दें WWE के बजट कट करने की कई वजहों में से एक वजह पार्ट टाइम सुपरस्टार्स की बड़ी डील भी है।
इस साल WWE ने एलिस्टर ब्लैक, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट जैसे बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज करके फैंस को हैरान कर दिया था। फैंस इन सुपरस्टार्स के रिलीज से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और वो अकसर ही सोशल मीडिया के जरिए WWE की आलोचना करते रहते हैं। अगर ऐसा जारी रहता है तो आने वाले समय में भी टैलेंटेड सुपरस्टार्स को कंपनी से बाहर किया जाता रहेगा।