3- बड़े स्टेज पर टैलेंटेड WWE सुपरस्टार्स की जगह पार्ट टाइमर्स को मौके दिए जाते हैं
जॉन सीना और गोल्डबर्ग जैसे पार्ट टाइम WWE सुपरस्टार्स को टेलीविजन पर वापसी करके वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा और ये दोनों सुपरस्टार्स SummerSlam 2021 में दो बड़े मैच का हिस्सा हैं।
अगर इन दोनों पार्ट सुपरस्टार्स की वापसी न होती तो SummerSlam जैसे बड़े स्टेज पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच और WWE चैंपियनशिप मैच में फुल टाइम सुपरस्टार्स को कम्पीट करने का मौका दिया जाता।
2- इस वजह से WWE को फैंस से आलोचना का सामना करना पड़ता रहा है
फैंस WWE के पार्ट टाइम सुपरस्टार्स पर निर्भरता की वजह से लंबे समय से उनकी आलोचना करते आ रहे हैं। भले ही फैंस जॉन सीना की वापसी से खुश हैं लेकिन वह गोल्डबर्ग के वापसी करके WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की वजह से ज्यादा खुश दिखाई नहीं दे रहे हैं।
जब कुछ साल पहले ब्रॉक लैसनर चैंपियन हुआ करते थे, उस वक्त भी फैंस ने लैसनर जैसे पार्ट टाइम सुपरस्टार को चैंपियन बनाने के लिए WWE की काफी आलोचना की थी। उम्मीद है कि WWE जल्द ही फैंस की बात मानते हुए पार्ट टाइम सुपरस्टार्स पर निर्भरता खत्म कर देगी।