4 कारण क्यों WWE को पार्ट टाइम सुपरस्टार्स पर निर्भरता खत्म कर देनी चाहिए 

जॉन सीना & यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और गोल्डबर्ग & WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले
जॉन सीना & यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और गोल्डबर्ग & WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले

1- पार्ट टाइम WWE सुपरस्टार्स के बड़े डील की वजह से बजट कट में टैलेंटेड सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया जाता है

हाल ही में द फीन्ड ब्रे वायट को WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था
हाल ही में द फीन्ड ब्रे वायट को WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था

WWE में पार्ट टाइम सुपरस्टार्स को उनके बड़े डील की वजह से काफी पैसे दिए जाते हैं। इस चीज का असर युवा और टैलेंटेड सुपरस्टार्स पर पड़ता है। पिछले एक साल में WWE ने बजट कट के नाम पर अपने कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स को रिलीज करने का फैसला किया था। आपको बता दें WWE के बजट कट करने की कई वजहों में से एक वजह पार्ट टाइम सुपरस्टार्स की बड़ी डील भी है।

इस साल WWE ने एलिस्टर ब्लैक, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट जैसे बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज करके फैंस को हैरान कर दिया था। फैंस इन सुपरस्टार्स के रिलीज से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और वो अकसर ही सोशल मीडिया के जरिए WWE की आलोचना करते रहते हैं। अगर ऐसा जारी रहता है तो आने वाले समय में भी टैलेंटेड सुपरस्टार्स को कंपनी से बाहर किया जाता रहेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now