John Cena: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में ऐलान हुआ था कि जॉन सीना (John Cena) की 30 दिसंबर को होने वाले एपिसोड में वापसी देखने को मिलेगी। फैंस को लग रहा था कि वो किसी सैगमेंट का हिस्सा बनेंगे। हालांकि, SmackDown के हालिया शो में बड़ा ऐलान देखने को मिला। सीना का इन-रिंग रिटर्न होगा।जॉन सीना और केविन ओवेंस टीम बनाकर रोमन रेंस और सैमी ज़ेन का सामना करने वाले हैं। यह एक बड़ी चीज़ है। कई ऐसे कारण हैं, जिनसे पता चला है कि जॉन सीना का रिटर्न क्यों कराया गया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों जॉन सीना की रिंग में वापसी हो रही है।4- जॉन सीना की स्ट्रीक को जारी रखने के लिएSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Sami Zayn's reaction to John Cena's return was priceless! #WWE #SmackDown5410Sami Zayn's reaction to John Cena's return was priceless! 😂#WWE #SmackDown https://t.co/kXfg5iqbONजॉन सीना को WWE में डेब्यू किए हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं। इतने सालों में सीना ने हर साल कोई न कोई मैच लड़ा है। सीना ने 2021 में रोमन रेंस के खिलाफ एक यादगार मैच दिया था। इसके बाद वो एक्शन में नज़र नहीं आए। सीना ने 2022 में कोई भी मैच नहीं लड़ा। फैंस उनका बहुत इंतजार कर रहे थे।दिसंबर महीने के आते-आते फैंस की उम्मीदें कम हो गई थी। इसी वजह से लग रहा था कि इतने सालों में यह पहला मौका होगा, जब सीना किसी साल एक भी मैच लड़ते नज़र नहीं आएंगे। हालांकि, सीना अपनी स्ट्रीक को बचाने के लिए साल के आखिरी शो में मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे।3- फैंस को क्रिसमस और न्यू ईयर का गिफ्ट देने के लिएSportskeeda Wrestling@SKWrestling_HO-HO HOLY SHIT!!@JohnCena & @FightOwensFight vs @WWERomanReigns & @SamiZayn on the final #SmackDown of 2022!#WWE16934HO-HO HOLY SHIT!!@JohnCena & @FightOwensFight vs @WWERomanReigns & @SamiZayn on the final #SmackDown of 2022!#WWE https://t.co/NIHenCo3MAजॉन सीना को फैंस बहुत पसंद करते हैं। हॉलीवुड के मुकाबले WWE में उनके फैंस ज्यादा है। इसी वजह से फैंस उन्हें फिल्मों में काम करने के बजाय WWE में ज्यादा देखने की इच्छा रखते हैं। हालांकि, सीना का ध्यान अभी बड़ी चीज़ों पर है। SummerSlam 2021 के बाद से लगातार फैंस सीना के इन-रिंग रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं।जॉन सीना इस बार फैंस को क्रिसमस और न्यू ईयर का गिफ्ट देने के लिए रिंग में आ रहे हैं। सीना इसके बाद जरूर ही एक और बड़े प्रोजेक्ट में व्यस्त हो जाएंगे। ऐसे में उनका अभी रिटर्न करना जरूर शानदार चीज़ थी। इससे फैंस बहुत ज्यादा खुश हुए हैं। अब देखना होगा कि वो कैसा प्रदर्शन करते हैं।2- केविन ओवेंस को रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने के लिए एक तगड़े साथी की जरूरत थीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_IT'S OFFICIAL!!It will be John Cena & Kevin Owens vs Roman Reigns & Sami Zayn on the final #SmackDown of 2022!#WWE9518IT'S OFFICIAL!!It will be John Cena & Kevin Owens vs Roman Reigns & Sami Zayn on the final #SmackDown of 2022!#WWE https://t.co/fF393XyspWरोमन रेंस और सैमी ज़ेन साथ मिलकर केविन ओवेंस का सामना करने वाले थे। ऐसे में ओवेंस को खुद के लिए एक अच्छे पार्टनर की जरूरत थी। ड्रू मैकइंटायर इसके लिए अच्छे विकल्प रहते क्योंकि वो भी रोमन के बड़े दुश्मन हैं। उन्हें ट्राइबल चीफ से अपनी हार का बदला लेना है। हालांकि, वो चोटिल हैं और उपलब्ध नहीं हैं।साथ ही 30 दिसंबर 2022 को होने वाले SmackDown के एपिसोड में जॉन सीना की वापसी का ऐलान हो गया था। ऐसे में केविन ने मौके का फायदा उठाकर 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को उनका साथ देने के लिए बुला लिया। ओवेंस ने दिमाग का उपयोग किया और अब उनकी टीम का पलड़ा ज्यादा भारी नज़र आ रहा है।1- रेटिंग्स बढ़ाने के लिएWWE India@WWEIndiaIt’s @JohnCena! #SmackDown21527It’s @JohnCena! #SmackDown https://t.co/UMP94hqf9JWWE के साप्ताहिक शोज़ की व्यूअरशिप लगातार बहुत नीचे जा रही है। साथ ही क्रिसमस और न्यू ईयर के समय फैंस सेलिब्रेशन करते हैं और टीवी से दूर रहते हैं। ऐसे में सिर्फ WWE ही नहीं, सभी शोज़ की रेटिंग्स पर असर पड़ता है। WWE पहले ही संघर्ष कर रहा है और ऊपर से उन्हें त्योहार में ज्यादा नुकसान होता है।ऐसे में रेटिंग्स बढ़ाने के लिए जॉन सीना की वापसी का ऐलान किया गया था। हालांकि, ज्यादातर फैंस का मानना था कि सीना सिर्फ आकर प्रोमो कट करेंगे और इसी कारण वो उतने उत्साहित फिर भी नहीं थे। अब जॉन सीना के इन-रिंग रिटर्न का ऐलान हो गया है और इससे फैंस SmackDown के एपिसोड को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहेंगे। रेटिंग्स में जरूर फायदा होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।