WWE ने पिछले कुछ महीनों में कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। हाल ही में ब्रे वायट (Bray Wyatt) को WWE ने कंपनी से निकालने का निर्णय लिया। यह काफी ज्यादा शॉकिंग चीज़ थी क्योंकि वो कंपनी के सबसे अहम WWE स्टार्स में गिने जाते थे। साथ ही प्रशंसकों द्वारा उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाता था।
इस सुपरस्टार ने अपना अंतिम मैच WrestleMania 37 में लड़ा था। इसके बाद से ही वो WWE में दिखाई नहीं दिए थे और किसी को उनकी गैरमौजूदगी का कारण पता नहीं था। सभी को लग रहा था कि जल्द ही उनकी वापसी होगी लेकिन इसके पहले ही उन्हें रिलीज कर दिया गया। अब WWE से जाने के बाद वायट किसी अन्य प्रमोशन में डेब्यू कर सकते हैं।
अभी कम से कम 90 दिनों तक वो किसी अन्य कंपनी में कदम नहीं रख सकते हैं। ब्रे वायट के पास काफी ज्यादा टैलेंट है। ऐसे में WWE को उनके बिना जरूर नुकसान हो सकता है। कुछ ऐसे कारण है जिनसे पता चलता है कि उन्हें WWE में रिसाइन किया जाना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से WWE को ब्रे वायट को रिसाइन करना चाहिए।
4- द फीन्ड कैरेक्टर WWE का अहम हिस्सा है
ब्रे वायट WWE में पहले 'ईटर ऑफ वर्ल्ड्स' गिमिक में दिखाई देते थे। उन्होंने WWE से कुछ महीनों का ब्रेक लिया और एक डरावना गिमिक लेकर आए जिसका नाम 'द फीन्ड' था। WWE में कभी भी द फीन्ड की तरह डरावना गिमिक देखने को नहीं मिला था। उनके इस गिमिक ने कई सारे फैंस का ध्यान खींचा था।
उन्होंने इस गिमिक के बदौलत यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और WWE के कुछ बड़े स्टार्स को भी हराया था। द फीन्ड को आए काफी समय हो गया था लेकिन फिर भी फैंस को उन्हें देखने में रुचि थी। द फीन्ड को WWE का अहम हिस्सा माना जा सकता है। इस वजह से ब्रे वायट को फिर से WWE द्वारा साइन कर लिया जाना चाहिए।
3- ब्रे वायट के पास WWE में लड़ने के लिए सही रेसलिंग स्टाइल है
WWE और अन्य रेसलिंग प्रमोशन्स में लड़ने का तरीका काफी अलग है। WWE में रेसलिंग से ज्यादा कैरेक्टर्स और स्टोरीलाइंस पर ध्यान दिया जाता है। दूसरे प्रमोशन्स में मुख्य रूप से रूप मैचों को बेहतर बनाने की कोशिश की जाती है।
उनका कैरेक्टर और स्टोरीटेलिंग मैच को खास बनती है। WWE के हिसाब से उनका रेसलिंग स्टाइल सही है और इस वजह से उन्हें WWE में फिर कदम रखना चाहिए। उनके और WWE दोनों के लिए यह सबसे सही विकल्प रहेगा। ब्रे वायट दूसरी कंपनी में जाकर रेसलिंग के मामले में संघर्ष कर सकते हैं।
2- ब्रे वायट के पास अपनी स्टोरीलाइंस को बेहतर बनाने का टैलेंट है
WWE से जाने के बाद ब्रे वायट जिस भी प्रमोशन में जाएंगे, उन्हें क्रिएटिव कंट्रोल दिया जाएगा। वो किसी नए कैरेक्टर को लाकर अपने रेसलिंग करियर को आगे बढ़ा सकते हैं। हालांकि, वो स्टोरीलाइंस पर ज्यादा ध्यान देते हैं और WWE में दुश्मनी और फिउड्स को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है।
ऐसे में ब्रे वायट को अपने साथ रखने से WWE को फायदा हो सकता है। वायट की पिछले दो-तीन सालों में लगभग सभी स्टोरीलाइंस जबरदस्त साबित हुई है। ऐसे में WWE को वायट की वजह से रेटिंग्स में फायदा हो सकता है। साथ ही ब्रे वायट अपनी स्टोरीलाइंस को खास बना सकते हैं।
1- AEW में जाने से रोकने के लिए
WWE के बाद AEW दूसरी सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है। WWE में काम कर चुके कई सारे सुपरस्टार्स ने AEW में डेब्यू किया है और उन्हें काफी सफलता मिली है। इस समय AEW में जॉन मोक्सली (डीन एम्ब्रोज़), क्रिस जैरिको, क्रिश्चियन केज, मालाकाई ब्लैक (एलिस्टर ब्लैक), मैट हार्डी और द स्टिंग समेत कई सारे पूर्व WWE सुपरस्टार्स शामिल हैं।
ब्रे वायट भी WWE से जाने के बाद AEW में कदम रख सकते हैं क्योंकि यह कंपनी उन्हें पर्याप्त पैसे और सही कॉन्ट्रैक्ट दे सकती है। अगर ब्रे वायट AEW में चले जाएंगे तो WWE को नुकसान जरूर होगा। ब्रे वायट को AEW में जाने से रोकने के लिए WWE उन्हें रिसाइन करने का निर्णय ले सकता है।