4 कारण क्यों WWE ने Raw में Austin Theory को MITB कॉन्ट्रैक्ट हारने के लिए बुक करके गलत किया

ऑस्टिन थ्योरी, रोमन रेंस और पॉल हेमन
ऑस्टिन थ्योरी, रोमन रेंस और पॉल हेमन

Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के अंत में बहुत बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। बता दें, रॉ (Raw) के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज दिया था। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने उनके ओपन चैलेंज का जवाब दिया लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही लैश्ले ने रॉलिंस पर जबरदस्त हमला कर दिया था और इस वजह से सैथ रॉलिंस धराशाई हो गए थे।

इसके बाद ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके रॉलिंस के खिलाफ मैच में जगह बनाई। इस मैच के शुरू होने के कुछ समय बाद बॉबी लैश्ले ने ऑस्टिन थ्योरी पर भी हमला कर दिया था। इसका फायदा उठाकर सैथ ने ऑस्टिन थ्योरी को हरा दिया था और थ्योरी चैंपियन बने बिना ही Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट गंवा बैठे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE ने ऑस्टिन थ्योरी को MITB कॉन्ट्रैक्ट हारने के लिए बुक करके गलत किया।

4- WWE के पास Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन सही तरह प्लान करने के लिए काफी समय था

ऐसा लग रहा है कि WWE ने इस हफ्ते Raw में जल्दीबाजी में ऑस्टिन थ्योरी को उनका MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कराने का फैसला किया था। देखा जाए तो अभी WWE के पास कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कराने के लिए काफी समय बचा हुआ था। यही कारण है कि कंपनी को MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन को सही तरह प्लान करना चाहिए था।

देखा जाए तो अधिकतर फैंस को यह फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है और वो सोशल मीडिया के जरिए इस चीज़ के लिए ट्रिपल एच की आलोचना कर रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE द्वारा ट्रिपल एच की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही यह उनके द्वारा लिया गया सबसे बेकार फैसला है।

3- इस वजह से MITB कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू में काफी कमी आई है

WWE Raw में इस हफ्ते MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन केवल फेल नहीं हुआ बल्कि यह कॉन्ट्रैक्ट कैश इन एक मिड कार्ड टाइटल के खिलाफ फेल हुआ है। देखा जाए तो WWE सुपरस्टार्स का MITB कॉन्ट्रैक्ट जीतने का मुख्य मकसद इस कॉन्ट्रैक्ट का इस्तेमाल करके वर्ल्ड चैंपियन बनना होता है।

इस वजह से WWE में MITB कॉन्ट्रैक्ट को काफी महत्व दिया जाता है। हालांकि, यूएस चैंपियनशिप जैसे मिड कार्ड टाइटल के खिलाफ MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन फेल होने से इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू में कमी जरूर आई है। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में WWE द्वारा ऑस्टिन थ्योरी को Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट हारने के लिए बुक नहीं करना चाहिए था।

2- ऑस्टिन थ्योरी को बड़ा स्टार बनाने का मौका हाथ से निकल गया

जब WWE की जिम्मेदारी विंस मैकमैहन के हाथों में थी तो ऑस्टिन थ्योरी को बड़ा स्टार बनाने का प्लान था। ऑस्टिन थ्योरी को Money in the Bank विजेता भी इसलिए ही बनाया गया था। देखा जाए तो ऑस्टिन थ्योरी काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं और उनमें बड़ा स्टार बनने की क्षमता मौजूद है।

हालांकि, ट्रिपल एच ने ऑस्टिन थ्योरी को MITB कॉन्ट्रैक्ट हारने के लिए बुक करके संकेत देने की कोशिश की है कि उनका थ्योरी को बड़ा स्टार बनाने का कोई प्लान नहीं है। देखा जाए तो यह ऑस्टिन थ्योरी के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है और वो MITB कॉन्ट्रैक्ट हारना डिजर्व नहीं करते थे।

1- ऑस्टिन थ्योरी को रोमन रेंस के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट हारने के लिए बुक करना बेहतर होता

ऑस्टिन थ्योरी ने दो मौकों पर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की कोशिश की थी। हालांकि, इन दोनों मौकों पर क्रमश: ब्रॉक लैसनर और टायसन फ्यूरी ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने से रोक दिया था। देखा जाए तो थ्योरी को रोमन रेंस के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के लिए बुक करना बेहतर होता।

ऐसा इसलिए है क्योंकि रोमन रेंस शायद इस वक्त WWE के सबसे सुपरस्टार हैं। अगर ऑस्टिन थ्योरी WWE में रोमन रेंस के खिलाफ मैच में अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते तो उन्हें काफी लाइमलाइट मिलता। यही नहीं, अगर थ्योरी WWE में रोमन के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के बाद मैच हार भी जाते तो उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं होता।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now