4 कारण क्यों Bray Wyatt को WWE में वापसी के बाद अभी तक मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है 

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट

Bray Wyatt: WWE में ब्रे वायट (Bray Wyatt) की एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2022 के जरिए वापसी हुई थी और उनकी वापसी हुए लगभग दो महीने बीत चुके हैं। हालांकि, ब्रे वायट को वापसी के बाद अभी तक एक भी मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है। देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है।

कई ऐसे फैंस हैं जो कि अभी तक ब्रे वायट का मैच नहीं होने की वजह से नाखुश हैं और वो इस चीज़ को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जगह कर चुके हैं। ब्रे वायट के वापसी के बाद अभी तक मैच नहीं होने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रे वायट को WWE में वापसी के बाद अभी तक मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है।

4- WWE शायद ब्रे वायट का पहला मैच Royal Rumble 2023 में कराना चाहती है

ब्रे वायट बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और WWE वापसी के बाद उनका पहला मैच शायद ही किसी वीकली शो में कराना चाहेगी। बता दें, ब्रे वायट की वापसी के बाद WWE में केवल दो प्रीमियम लाइव इवेंट्स का आयोजन कराया गया है। ऐसा लग रहा है कि WWE ब्रे को लेकर जल्दीबाजी करने के मूड में नहीं है।

शायद यही कारण है कि इन दोनों इवेंट्स में ब्रे वायट का मैच बुक नहीं किया गया। अब अगला इवेंट Royal Rumble है जिसका आयोजन जनवरी 2023 में होना है। Royal Rumble को WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक माना जाता है और शायद इसी इवेंट में ब्रे का वापसी के बाद पहला मैच बुक किया जा सकता है।

3- ब्रे वायट शायद इन-रिंग स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं

ब्रे वायट ने WWE द्वारा साल 2021 में रिलीज किए जाने के बाद से ही अभी तक एक भी मैच नहीं लड़ा है। इस वजह से रिंग में उनकी फुर्ती में कमी जरूर आई होगी। अगर ब्रे वायट बिना पर्याप्त ट्रेनिंग लिए रिंग में मैच लड़ने उतरते हैं तो संभव है कि मैच में उनसे उतनी खास परफॉर्मेंस देखने को नहीं मिले।

इस स्थिति में ब्रे वायट को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। शायद यही कारण है कि WWE ने ब्रे वायट की वापसी के बाद अभी तक उनका मैच नहीं कराया है। ऐसा लग रहा है ब्रे वायट अपने इन-रिंग स्किल्स में सुधार करने के बाद ही पहला मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे।

2- ब्रे वायट को वापसी के बाद पहला फिउड शुरू किए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है

भले ही, ब्रे वायट को WWE में वापसी किए हुए लंबा समय बीत चुका है लेकिन वापसी के बाद उन्हें पहला फिउड शुरू किए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। बता दें, ब्रे वायट इस वक्त SmackDown में एलए नाइट के साथ स्टोरीलाइन में दिखाई दे रहे हैं। चूंकि, यह ब्रे वायट का वापसी के बाद पहला फिउड है, इसलिए कंपनी इसे सही तरह बिल्ड करने में समय ले रही है।

यही कारण है कि फैंस को अभी तक ब्रे वायट का मैच देखने को नहीं मिल पाया है। बता दें, यह स्टोरीलाइन शुरू होने के बाद से ही एलए नाइट पर कई बार खतरनाक हमला हो चुका है और नाइट उनपर हुए हमले का जिम्मेदार ब्रे वायट को ठहरा चुके हैं। हालांकि, ब्रे वायट साफ कर चुके हैं कि इस हमले के पीछे उनका हाथ नहीं है।

1- WWE शायद इस वक्त ब्रे वायट के नए कैरेक्टर को डेवलप करने पर ध्यान देना चाहती है

ब्रे वायट की WWE में बिल्कुल नए कैरेक्टर में वापसी हुई है और वापसी के बाद उनकी अंकल हाउडी के साथ स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। अभी तक अंकल हाउडी के पीछे मौजूद शख्स का खुलासा नहीं हो पाया है। यही नहीं, ब्रे वायट के मौजूदा कैरेक्टर को लेकर भी ज्यादा बातें पता नहीं चल पाई है।

यह चीज़ दर्शाती है कि WWE ब्रे वायट के नए कैरेक्टर को धीरे-धीरे बिल्ड कर रही है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी ब्रे वायट के कैरेक्टर को पूरी तरह डेवलप करने के बाद ही उनका मैच कराना चाहती है। शायद यही कारण है कि ब्रे वायट का अभी तक मैच देखने को नहीं मिल पाया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now