Bray Wyatt: WWE में ब्रे वायट (Bray Wyatt) को वापसी किए हुए कई महीने बीत चुके हैं। वापसी के बाद उन्होंने WWE टीवी पर केवल एक मैच लड़ा है। उनका यह मैच रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 में हुआ था और इस इवेंट में ब्रे वायट ने पिच ब्लैक मैच में एलए नाइट (LA Knight) को हराया था।हालांकि, ब्रे वायट को वापसी किए हुए काफी लंबा समय बीत चुका है लेकिन उन्होंने अभी तक अपने सुपरनैचुरल कैरेक्टर द फीन्ड की वापसी नहीं कराई है। SmackDown के आखिरी एपिसोड में द फीन्ड की वापसी के संकेत जरूर दिए गए थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रे वायट को WWE WrestleMania 39 के जरिए द फीन्ड की वापसी करानी चाहिए।4- WWE फैंस द फीन्ड की वापसी की डिमांड कर रहे हैंLife is a Circle⭕😏@WWE_AKIRA_SASo what would your reaction be if The Fiend comes back?293So what would your reaction be if The Fiend comes back?जब ब्रे वायट ने WWE में द फीन्ड के रूप में डेब्यू किया था तो उनका यह कैरेक्टर काफी तेजी से फैंस के बीच लोकप्रिय हो गया था। ब्रे वायट की वापसी के बाद ऐसा लगा था कि जल्द ही द फीन्ड भी टीवी पर नज़र आएंगे। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है।कई फैंस अभी तक द फीन्ड की वापसी नहीं होने की वजह से काफी तंग आ चुके हैं और वो सोशल मीडिया के जरिए उनकी वापसी की मांग करने लगे हैं। यही कारण है कि WWE द्वारा द फीन्ड की वापसी को अब नहीं टालना चाहिए। अगर द फीन्ड की वापसी नहीं होती तो संभव है कि कई फैंस WWE और ब्रे वायट से नाराज हो सकते हैं।3- द फीन्ड की वापसी के लिए WrestleMania से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती हैWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBray Wyatt says Wrestlemania 37 was the end for The Fiend3015191Bray Wyatt says Wrestlemania 37 was the end for The Fiend https://t.co/fpjtlOe9gaWrestleMania को WWE का सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है और इस इवेंट की व्यूअरशिप काफी ज्यादा होती है। यही कारण है कि द फीन्ड की वापसी के लिए शोज ऑफ शोज से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती है, इसलिए उनकी WrestleMania 39 के जरिए वापसी कराना बेहतरीन फैसला साबित हो सकता है।द फीन्ड आखिरी बार साल 2021 में WrestleMania में ही नज़र आए थे। इस वजह से भी द फीन्ड की WrestleMania के जरिए WWE टीवी पर वापसी कराने का मतलब बनता है। बता दें, साल 2021 में हुए WrestleMania 37 में रैंडी ऑर्टन ने एलेक्सा ब्लिस की मदद से द फीन्ड को हराया था।2- ब्रे वायट की लोकप्रियता में भारी गिरावट आ सकती हैWWE on FOX@WWEonFOXWTH DID WE JUST WATCH?!@Windham6 #BrayWyatt #FireflyFunHouse #SmackDown4425684WTH DID WE JUST WATCH?!@Windham6 #BrayWyatt #FireflyFunHouse #SmackDown https://t.co/rrZE6i3pc6ब्रे वायट के WWE में टॉप सुपरस्टार बनने में उनके सुपरनैचुरल कैरेक्टर द फीन्ड का बहुत बड़ा हाथ रहा है। फैंस WWE में ब्रे वायट की वापसी के लिए इसलिए भी उत्साहित थे कि उन्हें आखिरकार द फीन्ड की झलक देखने को मिलेगी। हालांकि, अभी तक फैंस को निराशा ही हाथ लगी है।अगर ब्रे वायट WrestleMania जैसे बड़े स्टेज के लिए भी द फीन्ड की वापसी नहीं कराते हैं तो संभव है कि फैंस उनके खिलाफ होना शुरू हो सकते हैं। देखा जाए तो यह ब्रे वायट के कैरेक्टर के लिए बिल्कुल भी सही नहीं होगा और इस वजह से उनकी लोकप्रियता में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।1- ब्रे वायट के लिए नॉर्मल रूप में बॉबी लैश्ले को हराना आसान नहीं होगा WrestlingWorldCC@WrestlingWCCBobby Lashley is ready to give Bray Wyatt his wish 81177Bobby Lashley is ready to give Bray Wyatt his wish 👀 https://t.co/7wmCfSDd34रिपोर्ट्स की माने तो ब्रे वायट को WrestleMania 39 में बॉबी लैश्ले का सामना करना है। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले एक ताकतवर सुपरस्टार हैं और ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स के लिए भी उन्हें हराना आसान नहीं रहा है। यही कारण है ब्रे वायट के लिए अपने नॉर्मल रूप में बॉबी लैश्ले का सामना करना बड़ी भूल साबित हो सकती है।अगर ब्रे वायट अपने नॉर्मल रूप में बॉबी लैश्ले का सामना करते हैं तो संभावना है कि लैश्ले यह मैच जीत जाएंगे। यही कारण है ब्रे वायट को WrestleMania 39 में बॉबी लैश्ले का सामना करने के लिए अपने द फीन्ड कैरेक्टर की वापसी करानी चाहिए। इस प्रकार, शोज ऑफ शोज में बॉबी लैश्ले और ब्रे वायट के बीच बेहतर मुकाबला देखने को मिल पाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।