Bray Wyatt vs Roman Reigns: WWE में ब्रे वायट (Bray Wyatt) की वापसी हो चुकी है और वापसी के बाद उन्हें स्मैकडाउन (SmackDown) का हिस्सा बना दिया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी इसी ब्रांड का हिस्सा हैं। बता दें, रोमन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीते हुए 2 साल से ज्यादा समय बीत चुका है और उन्होंने इस टाइटल को ब्रे वायट से ही जीता था।सभी यह जानना चाहते हैं कि कौन सा सुपरस्टार WWE में रोमन रेंस की बादशाहत का अंत करने वाला है। देखा जाए तो रोमन की बादशाहत खत्म करने के लिए ब्रे वायट बेहतरीन ऑप्शन हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE को रोमन रेंस की बादशाहत खत्म करने के लिए ब्रे वायट को चुनना चाहिए।4- WWE में पिछले रन के दौरान ब्रे वायट के कैरेक्टर को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिएCovalent TV@TheCovalentTVYou feeling this new Bray Wyatt so far? #SmackDown89429You feeling this new Bray Wyatt so far? #SmackDown https://t.co/czxC9m9MuvWWE में पिछले रन के दौरान अंतिम समय में ब्रे वायट को कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई थी। बता दें, ब्रे वायट को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और आखिरकार उन्हें रिलीज कर दिया गया था। इस वजह से ब्रे वायट के कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ था।अब ब्रे वायट की एक बार फिर WWE में वापसी हो चुकी है और अगर वो रोमन रेंस को हराकर उनकी बादशाहत खत्म करते हैं तो इससे उन्हें काफी फायदा हो सकता है। रोमन पर मिली बड़ी जीत से ना केवल ब्रे वायट उनके कैरेक्टर को हुए नुकसान की भरपाई कर लेंगे बल्कि वो अपने करियर में पहली बार अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे।3- रोमन रेंस मौजूदा रन के दौरान ब्रे वायट को पिन नहीं कर पाए हैंWrestlingWorldCC@WrestlingWCCWould you still be interested in seeing Roman Reigns vs Bray Wyatt? 3049194Would you still be interested in seeing Roman Reigns vs Bray Wyatt? 👀 https://t.co/N7EuCWro8wरोमन रेंस ने Payback 2020 में ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीता था। इस मैच में रोमन ने स्ट्रोमैन को पिन किया था और ब्रे वायट चुनिंदा सुपरस्टार्स में शामिल हैं जिन्हें ट्राइबल चीफ WWE में अपने मौजूदा रन के दौरान पिन नहीं कर पाए हैं।इस वजह से रोमन रेंस को हराने के लिए ब्रे वायट सही कंटेंडर हैं। अगर ब्रे वायट आने वाले समय में रोमन रेंस को हराकर उनकी बादशाहत खत्म करते हैं तो यह WWE इतिहास में हुए सबसे यादगार पलों में शुमार हो जाएगा। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि WWE रोमन रेंस की बादशाहत खत्म करने के लिए ब्रे वायट को चुनने वाली है या नहीं।2- ब्रे वायट मौजूदा समय में कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैंPW Chronicle@_PWChronicleWWE is already planning a future Roman Reigns vs. Bray Wyatt match.The idea behind a potential match between the two is that Reigns vs. Wyatt could be the biggest program –m due to Wyatt being so “hot” right now.- per @WONF4W85WWE is already planning a future Roman Reigns vs. Bray Wyatt match.The idea behind a potential match between the two is that Reigns vs. Wyatt could be the biggest program –m due to Wyatt being so “hot” right now.- per @WONF4W https://t.co/vhJ04olbviब्रे वायट को WWE में वापसी के बाद फैंस द्वारा जबरदस्त तरीके से चीयर किया गया था। यह चीज़ दर्शाती है कि ब्रे मौजूदा समय में फैंस के बीच कितने ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं। चूंकि, ब्रे वायट इस वक्त WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं इसलिए उनके द्वारा कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार रोमन रेंस को हराने का मतलब बनता है।अधिकतर फैंस भी ब्रे वायट द्वारा रोमन रेंस की बादशाहत खत्म होते हुए देखना चाहेंगे। देखा जाए तो रोमन रेंस मौजूदा समय में प्रो रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। यही कारण है कि अगर ब्रे वायट WWE में रोमन को हराते हैं तो इससे उन्हें काफी लाइमलाइट मिलेगा।1- ब्रे वायट के पास सुपरनैचुरल एलिमेंट मौजूद हैWrestling News@WrestlingNewsCoThere is already talk in WWE of a Bray Wyatt vs. Roman Reigns feud wrestlingnews.co/wwe-news/there… #WWE3810There is already talk in WWE of a Bray Wyatt vs. Roman Reigns feud wrestlingnews.co/wwe-news/there… #WWE https://t.co/15vX8xhgLtब्रे वायट इस वक्त WWE में मौजूद चुनिंदा सुपरनैचुरल सुपरस्टार्स में शामिल हैं। ब्रे वायट कंपनी में वापसी के बाद नए कैरेक्टर में नज़र आए हैं और ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में उनका अब तक का सबसे खतरनाक रूप देखने को मिल सकता है। यही कारण है कि वो रोमन को हराने के लिए सही दावेदार हैं।अगर रोमन रेंस WWE में ब्रे वायट जैसे सुपरनैचुरल सुपरस्टार से हारते हैं तो उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं होगा। देखा जाए तो फैंस WWE में ब्रे वायट vs रोमन रेंस मैच होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड की शुरूआत करेगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।