WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते के एपिसोड के लिए एक बड़े मैच का ऐलान किया गया है। बता दें, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में 12 मैन गौंटलेट मैच देखने को मिलने वाला है और इस मैच के विजेता को वर्तमान चैंपियन शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते WWE SmackDown में होने जा रहा गौंटलेट मैच शानदार साबित हो सकता है। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, इस मैच में जिंदर महल, शैंकी, वाइकिंग रेडर्स, मंसूर, रिकोशे, शेमस, सिजेरो, एंजल, हम्बर्टो, ड्रू गुलक और सैमी जेन हिस्सा लेने जा रहे हैं। पिछले हफ्ते SmackDown में सैमी ने टाइटल मैच की मांग की थी लेकिन एडम पीयर्स ने गौंटलेट मैच का आयोजन करने का फैसला किया था। सैमी के यह गौंटलेट मैच जीतकर आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की संभावना काफी ज्यादा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE सुपरस्टार सैमी जेन को आईसी चैंपियन बना देना चाहिए।4- WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर के साथ सैगमेंट्स का हिस्सा होने की वजह से सैमी जेन इस वक्त काफी सुर्खियों में आ चुके हैं View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर WWE SmackDown में वापसी के बाद सैमी जेन के साथ कई सैगमेंट्स में दिखाई दे चुके हैं। इस दौरान लैसनर, सैमी के साथ काफी अच्छे से पेश आए थे। यही नहीं, लैसनर ने सैमी का रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक करने में मदद की थी। इसके अलावा लैसनर ने कई बार सैमी जेन पर हमला भी कर दिया था। फैंस को भी सैमी और लैसनर की जोड़ी काफी पसंद आई थी और इस वजह से सैमी सुर्खियों में आ चुके हैं।यही कारण है कि यह सैमी को आईसी चैंपियन बनाने का बिल्कुल सही समय है। अगर सैमी गौंटलेट मैच जीतकर नाकामुरा के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाते हैं तो इस मैच में सैमी को जीत के लिए बुक करके उन्हें नया आईसी चैंपियन बना देना चाहिए।