Roman Reigns vs Jey Uso: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस वक्त स्मैकडाउन (SmackDown) में लोगन पॉल (Logan Paul) के साथ फिउड में हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अगले इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में मैच देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा रोमन रेंस के फैक्शन द ब्लडलाइन में अलग ही स्टोरीलाइन जारी है।पिछले कुछ समय से इस फैक्शन में दरार देखने को मिली है। देखा जाए तो इस वक्त रोमन रेंस और जे उसो (Jey Uso) के बीच टेंशन चल रही है और यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE में रोमन रेंस और जे उसो के बीच एक बार फिर मैच होना चाहिए।4- WWE में इस वक्त रोमन रेंस और जे उसो के बीच अनबन चल रही है View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि WWE में कुछ समय से जे उसो और रोमन रेंस के बीच अनबन देखने को मिल रही है। जे उसो ने SmackDown के एक एपिसोड में यह भी कह दिया था कि उन्हें रोमन की बातों की कोई परवाह नहीं है। यही नहीं, जे उसो ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस का ऑर्डर मानने से भी इनकार कर चुके हैं।यही कारण है कि WWE में रोमन रेंस और जे उसो के बीच एक बार फिर मैच होने का मतलब बनता है। अगर यह मैच होता है तो रोमन रेंस के पास जे उसो को सबक सिखाकर उन्हें द ब्लडलाइन में उनकी सही जगह दिखाने का मौका होगा। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि WWE में एक बार फिर रोमन रेंस और जे उसो के बीच मैच देखने को मिलेगा या नहीं।3- द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में नया रोमांच लाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन के शामिल होने के बाद से ही द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन ने रोचक मोड़ ले लिया है। सैमी ज़ेन ने मौजूदा समय में द ब्लडलाइन में महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया है। उन्हें यह स्थान खुद रोमन रेंस ने दिया है और यह ट्राइबल चीफ और जे उसो के बीच अनबन होने की बड़ी वजह है।अब द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में कुछ नया करने की जरूरत है। यही कारण है कि WWE में रोमन रेंस और जे उसो के बीच मैच बुक होना चाहिए। यह देखना रोचक होगा कि रोमन और जे के बीच मैच बुक होने पर बाकी द ब्लडलाइन मेंबर्स का क्या रिएक्शन होता है और वो मैच के दौरान रोमन और जे उसो में से किसका साथ देते हैं।2- फैंस यह मैच देखना पसंद करेंगे𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ@_handyred_The greatest storytelling by far! Two years on and this match between Roman Reigns vs Jey Uso still hits hard! twitter.com/i/web/status/1…14029The greatest storytelling by far! Two years on and this match between Roman Reigns vs Jey Uso still hits hard! twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/FhBOdBmEMKजब रोमन रेंस ने WWE में साल 2020 में हील सुपरस्टार के रूप में वापसी की थी तो उनका जे उसो के साथ फिउड देखने को मिला था। इस दौरान रोमन ने Clash at the Castle और Hell in a Cell में जे उसो का सामना किया था। फैंस को रोमन रेंस और जे उसो के बीच हुए ये दोनों ही मैच काफी पंसद आए थे।अभी भी कई फैंस WWE में एक बार फिर रोमन रेंस और जे उसो के बीच मैच देखना चाहते हैं। यही कारण है कि WWE में एक बार फिर रोमन रेंस और जे उसो का मैच होना चाहिए। इस बार बाकी द ब्लडलाइन मेंबर्स की मौजूदगी की वजह से रोमन रेंस vs जे उसो मैच यादगार साबित हो सकता है।1- जे उसो को एक बार फिर सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में पुश देने के लिएsydney@heeIusosroman reigns vs jey uso in Hell in a Cell was 2 years ago. their feud was one of the best in wwe and one of my personal favorites !! i’d love to see them feud again soon.546roman reigns vs jey uso in Hell in a Cell was 2 years ago. their feud was one of the best in wwe and one of my personal favorites !! i’d love to see them feud again soon. https://t.co/m1mFpMfhjWजे उसो ने WWE में रोमन रेंस के खिलाफ फिउड के दौरान काफी प्रभावित किया था और उन्होंने साबित किया था कि उनमें बड़ा सिंगल्स स्टार बनने की क्षमता है। ऐसा लग रहा था कि रोमन के खिलाफ फिउड खत्म होने के बाद भी जे उसो को सिंगल्स स्टार के रूप में पुश मिलता रहेगा।हालांकि, रोमन रेंस के खिलाफ फिउड खत्म होने के बाद जे उसो को कुछ वक्त के लिए पुश जरूर दिया गया था लेकिन जिमी उसो की वापसी के बाद उन्हें एक बार फिर टैग टीम डिवीजन का हिस्सा बना दिया गया था। यही कारण है कि WWE में एक बार फिर जे उसो का रोमन रेंस के साथ फिउड शुरू होना चाहिए ताकि उन्हें सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में एक बार फिर पुश मिल सके।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।