WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest), डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए थे। यह दूसरा मौका था जब प्रीस्ट ने जिगलर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया था। हालांकि, इस मैच के साथ बहुत बड़ी शर्त जुड़ी हुई थी और प्रीस्ट DQ के जरिए भी यह मैच हारते हैं तो उन्हें अपना टाइटल गंवाना पड़ता। इस मैच में डॉल्फ जिगलर, प्रीस्ट को उनके ऊपर स्टील चेयर से हमला करने के लिए उकसा रहे थे लेकिन प्रीस्ट ने चेयर रॉबर्ट रूड पर फेंक दिया था।अंत में, प्रीस्ट, जिगलर को रेकनिंग देने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे। ऐसा लग रहा है कि इस जीत के साथ ही प्रीस्ट ने जिगलर के साथ अपना फ्यूड खत्म कर लिया है। देखा जाए तो अब फिन बैलर को यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का अगला प्रतिद्वंदी बनाया जाना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों फिन बैलर को WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का अगला प्रतिद्वंदी बनाया जाना चाहिए।4- WWE सुपरस्टार फिन बैलर को लंबे समय से किसी अच्छे फ्यूड का हिस्सा नहीं बनाया गया है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में आने के बाद से ही फिन बैलर को काफी साधारण बुकिंग दी गई है। देखा जाए तो Raw में आने के बाद बैलर कई रैंडम मैच लड़ते हुए दिखाई दिए हैं और उन्हें किसी खास फ्यूड का हिस्सा नहीं बनाया गया है। कुछ वक्त पहले उनका ऑस्टिन थ्योरी के साथ फ्यूड शुरू होते हुए जरूर देखने को मिला था और बैलर, थ्योरी को हराने में भी कामयाब रहे थे।इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बुक हुआ रीमैच नहीं हो पाया था और ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड समाप्त हो चुका है। यही कारण है कि बैलर को WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ फ्यूड में शामिल कर देना चाहिए। देखा जाए तो प्रीस्ट के खिलाफ फ्यूड में आने के बाद बैलर के पास लंबे समय बाद चैंपियन बनने का मौका होगा।