#2 फैंस की वापसी
WWE पिछले साल फैंस को एरिना में आने का मौका नहीं दे सकी थी और शो को WWE परफॉर्मेंस सेंटर से दिखाया गया था। इस साल ऐसी स्थिति लग रही है कि फैंस फिर से एरिना में होंगे जो एक अच्छी बात है। WrestleMania में फैंस का होना बेहद जरूरी है क्योंकि इससे ही एक्शन को करने में और आनंद आता है।
अगर आपको याद हो तो WrestleMania 30 में जब टेकर की स्ट्रीक टूटी थी तो उस समय एक फैन के चेहरे ने दुनिया में धमाल मचा दिया था। ऐसे कई पल हैं जो बीते हुए वर्षों में फैंस के कारण ही लोकप्रिय एवं यादगार बन गए हैं। इसलिए फैंस का होना बेहद जरूरी है और इस साल ऐसा होगा।
#1 रोमन रेंस पहली बार बतौर चैंपियन WrestleMania में टाइटल डिफेंड करेंगे
रोमन रेंस का अबतक का WrestleMania रिकॉर्ड ऐसा रहा है कि वो हमेशा मैच लड़कर चैंपियनशिप को जीतने का प्रयास करते हुए नजर आए हैं। यहाँ ये बात भी ध्यान करने वाली है कि उन्होंने WrestleMania में अबतक तीन चैंपियनशिप मैचों में हिस्सा लिया है जिसमें से एक बार उन्हें जीत मिली है।
ये पहला मौका होगा जब वो एक चैंपियन के तौर पर WrestleMania में एंट्री करेंगे। ये देखना दिलचस्प होगा कि वो किस तरह से टाइटल को डिफेंड करते हैं। क्या ये पहला मौका होगा जब वो चैंपियन के तौर पर शो में एंट्री करके एक चैंपियन के तौर पर ही बाहर आएँगे? क्या इतिहास खुद को दोहराएगा या ये उनका पहला WrestleMania होगा जहाँ वो एंट्री एक चैंपियन के तौर पर करेंगे लेकिन मैच के बाद कोई अन्य चैंपियन होगा?