#3 इलायस और जॉन सीना
रॉ की 25वीं सालगिरह में इलायस में जॉन सीना पर गिटार से हमला किया था। उस समय काफी लोगों को लगा कि अब हमें रैसलमेनिया से पहले या फिर रैसलमेनिया में इन दोनों का एक मैच देखने को मिलेगा। रॉ के अगले एपिसोड में ही हमें इन दोनों का एक मैच देखने को मिला लेकिन वह एक ट्रिपल थ्रैट मैच था, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन भी शामिल थे। हालांकि, रैसलमेनिया 34 में हमें इन दोनों का टकराव देखने को मिला जिसके बाद अंडरटेकर ने सीना को आसानी से हरा दिया था।
Edited by Staff Editor