#2 बेली और साशा बैंक्स
मार्च 26 में हमें बेली और साशा बैंक्स के बीच एक बैकस्टेज लड़ाई देखने को मिली जिससे काफी लोगों को लग रहा था कि अब हमें इन दोनों में से किसी एक सुपरस्टार का हील टर्न देखने को मिलेगा। लेकिन अब ऐसा लग रहा है इन दोनों की फिउड के बारे में WWE पूरी तरह से भूल चुकी है। अभी भी WWE के पास इन दोनों की फिउड को दोबारा से शुरू करने का एक मौका है जो कि एक अच्छा आइडिया हो सकता है क्योंकि यह दोनों सुपरस्टार एक बेबीफेस के किरदार में ज्यादा अच्छा नहीं कर पा रहे हैं।
Edited by Staff Editor