#1 बैलर क्लब
नए साल के दौरान हमें बुलेट क्लब का नाम बदलकर बैलर क्लब रख दिया गया लेकिन आखिर में इससे कुछ भी नही हुआ। अजीब चीज यह है कि WWE ने वास्तव में बैलोर क्लब के रीयूनियन की हाइप बनाते हुए ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन और फिन बैलर के बीच का इतिहास समझाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। वे केवल चार महीने के लिए एक साथ थे, लेकिन उस दौरान भी वह हर वक़्त एक साथ काम नही कर रहे थे और सुपरस्टार शेकअप के दौरान, एंडरसन और गैलोज को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट करदिया गया जबकि बैलर को रॉ में ही रखा गया। लेखक- ऐरोन एच अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor