#3 कर्ब स्टोम्ब
Ad
Ad
साल 2015 पूरी तरह से एक स्टार के नाम रहा और वो स्टार हैं सैथ रॉलिन्स, नवंबर में चोटिल होने से पहले सैथ काफी तेज़ी से ऊपर बढ़ रहे थे, लेकिन एक इंजरी ने उनकी रफ्तार थोड़ी धीमी कर दी। लेकिन एक मूव बैन होने की वजह से भी सैथ की धार थोड़ी कम हुई है। ये मूव है कर्ब स्टोम्ब, सैथ इस मूव में विरोधी के सर अपने पाँव से कुददे थे, और विरोधी का सर सीधे नीचे जाकर लगता था, बाद में WWE के डॉक्टर ने सलाह दी की WWE को इस मूव को बैन कर देना चाहिए, क्योंकि इससे सीधे सर पर असर पड़ता है, और इससे कनकशन भी हो सकता है। सैथ को इस मूव को बैन करने के बाद ट्रिपल एच के मूव पैडिग्री देने की इजाजत मिली, लेकिन ये मूव उनका अपना नहीं है इसलिए उन्हे एक और नए मूव की ज़रूरत शायद जल्द ही पड़ने वाली है।
Edited by Staff Editor