WWE ने 2021 में कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। समय-समय पर ढेरों दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। कुछ समय पहले ही खबरें सामने आई थी कि WWE ने जॉन मॉरिसन (John Morrison), Hit Row, टेगन नॉक्स (Tegan Nox), जैक्सन राइकर (Jaxson Ryker), ड्रेक मेवरिक (Drake Maverick) और शेन थॉर्न (Shane Thorne) को रिलीज करने का निर्णय ले लिया है।इसके पहले भी कई सुपरस्टार्स रिलीज हुए हैं। ज्यादातर रेसलर्स ने दूसरे प्रमोशन्स में काम करना शुरू कर दिया वहीं कुछ अभी ब्रेक पर हैं। WWE के अलावा प्रोफेशनल रेसलिंग जगत में AEW और Impact Wrestling के रूप में सुपरस्टार्स में पास दो बड़े विकल्प है। हाल ही में WWE से निकाले जा चुके यह सुपरस्टार्स भविष्य में इन प्रमोशन्स में जा सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postकुछ सुपरस्टार्स हैं जिन्हें AEW में सफलता मिल सकती है वहीं कुछ Impact Wrestling में अपना बड़ा नाम बना सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE से निकाले गए 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो AEW में जा सकते हैं और 2 जिन्हें Impact Wrestling द्वारा साइन किया जा सकता है।4- WWE से जाने के बाद AEW में जा सकती हैं: टेगन नॉक्स View this post on Instagram Instagram Postटेगन नॉक्स के पास जबरदस्त टैलेंट है और वो आसानी से किसी भी प्रमोशन की टॉप विमेंस सुपरस्टार बन सकती हैं। टेगन के मेन रोस्टर डेब्यू को ज्यादा समय नहीं हुआ था और उन्हें WWE ने काफी जल्दी रिलीज कर दिया। नॉक्स को WWE में अपनी रेसलिंग स्किल्स दिखाने का मौका नहीं मिला है लेकिन अब वो AEW में जाकर अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।Impact Wrestling भी उनके लिए अच्छा विकल्प रह सकता है लेकिन वहां पहले ही कई बड़ी सुपरस्टार्स हैं। AEW को अपने विमेंस डिवीजन को मजबूत करने की जरूरत है। इसी कारण उन्हें AEW में जाना चाहिए। यहां उन्हें सफलता मिलने के चांस सही मायने में काफी ज्यादा रहेंगे। AEW में दो सिंगल्स विमेंस चैंपियनशिप्स हैं और उनके लिए इस कंपनी में चैंपियन बनना आसान होगा।