4 रिलीज किए गए WWE Superstars जो Royal Rumble 2023 मैच में वापसी कर सकते हैं

Ujjaval
WWE Royal Rumble 2023 में बड़े सरप्राइज मिल सकते हैं
WWE Royal Rumble 2023 में बड़े सरप्राइज मिल सकते हैं

Royal Rumble 2023: WWE का रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 इवेंट काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस इवेंट में होने वाले Royal Rumble मैचों में कई बड़े सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। कई सारे सुपरस्टार्स इन मुकाबलों में हिस्सा लेकर इसे जीतने की कोशिश करेंगे।

Royal Rumble मैच में कई पूर्व सुपरस्टार्स की वापसी हो सकती है। काफी सारे रिलीज किए गए स्टार्स की पिछले कुछ समय में वापसी हुई है और अब रंबल मैच में कुछ वापस आ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 रिलीज किए गए सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो Royal Rumble 2023 में वापसी कर सकते हैं।

4- WWE Royal Rumble 2023 में Zack Ryder (Matt Cardona) वापसी कर सकते हैं

@BeefBabyHere @fujikurauruka In the WWE Zack Ryder was a joke.On the indy circuit Matt Cardona is the hottest thing going. https://t.co/gQmoNJ57u4

जैक रायडर (मैट कार्डोना) इस समय इंडिपेंडेंट सीन में शानदार काम कर रहे हैं। उन्होंने WWE से रिलीज होने के बाद खुद को साबित कर दिया था। उन्होंने कई बार WWE में अपनी वापसी की इच्छा जताई है। कार्डोना लगातार Royal Rumble 2023 मैच में अपनी वापसी के संकेत देते जा रहे हैं।

इसी कारण लग रहा है कि वो WWE में एक बार फिर से वापसी कर सकते हैं। मैट कार्डोना शुरुआत से फैन फेवरेट रहे हैं। ऐसे में उनकी वापसी पर जबरदस्त रिएक्शन मिल सकता है। देखना होगा कि अगर वो वापस आते हैं, तो वो पुराने गिमिक में आएंगे या नए कैरेक्टर के साथ एंट्री करेंगे।

3- लाना

I personally hope Lana RETURNS to the WWE one day https://t.co/z82zs3QVsm

लाना ने WWE से रिलीज होने के बाद किसी भी रेसलिंग प्रमोशन में अभी तक कदम नहीं रखा है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था और यहां से उन्होंने अपनी वापसी के संकेत दे दिए थे। उन्होंने बता दिया था कि वो WWE में वापस आना चाहती हैं और इसके लिए वो अपनी सभी चीज़ों को छोड़ सकती हैं।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो मुफ्त में भी WWE के लिए काम करने को तैयार हैं। इससे पता चलता है कि वो कंपनी में फिर से आना चाहती हैं। विमेंस Royal Rumble मैच में WWE उन्हें सरप्राइज एंट्रेंट के रूप में ला सकता है। यह चीज़ जरूर ही फैंस को पसंद आएगी।

2- चेल्सी ग्रीन

Per Fightful: Chelsea Green has been signed to WWE for some time now and is only waiting on her creative plans https://t.co/O5BAtqxBzf

चेल्सी ग्रीन के पास जबरदस्त टैलेंट है लेकिन कभी उन्हें इसका प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला है। ग्रीन को कुछ सालों पहले अचानक से रिलीज किया गया था और यह चीज़ निराशाजनक थी। हालांकि, उन्होंने Impact Wrestling के विमेंस डिवीजन में शानदार तरीके से डॉमिनेशन दिखाया।

वो अब WWE में वापसी के लिए तैयार हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार वो WWE में जल्द ही वापसी करेंगी। बताया जा रहा है कि उनका रिटर्न लगभग तय है। उन्होंने भी ट्विटर पर लगातार इस चीज़ को टीज़ किया है। वो विमेंस Royal Rumble मैच में आकर फैंस को चौंका सकते हैं।

1- एरिक यंग

I would absolutely lose my mind if Triple H brought back Eric Young, Alexander Wolfe, Killian Dain, and reforms SAnitY with Nikki Cross in WWE in 2023!!! 🤞🤞🤞 https://t.co/8f0BDHlpqJ

एरिक यंग की वापसी के लगातार संकेत मिल रहे हैं। यंग के पास जबरदस्त टैलेंट है लेकिन विंस मैकमैहन ने कभी उन्हें टॉप स्टार की तरह नहीं देखा। इसी कारण उन्हें 2020 में रिलीज कर दिया गया था। अब खबरों के अनुसार ट्रिपल एच उन्हें वापस कंपनी में देखना चाहते हैं।

Royal Rumble उनके रिटर्न के लिए सबसे शानदार इवेंट रहेगा। उनकी पूर्व फैक्शन सदस्य निकी क्रॉस अपने पुराने कैरेक्टर आ गई हैं। उन्होंने Sanity के रीयूनियन को टीज़ किया है। एरिक यंग वापसी करके फैंस को खुश कर सकते हैं। साथ ही यहां से Sanity के साथ आने की स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment