Royal Rumble के 4 एंट्रेंट्स जो मैच से कभी एलिमिनेट नहीं हुए

Axelmani

WWE के साल के पहले पीपीवी रॉयल रंबल पीपीवी के लिए अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। ऐसे में यह सही समय है कि हम इनके तमाम पहलुओं पर नज़र डालें। इस साल के रॉयल रंबल पर सबसे खास चीज पहली बार हो रहा विमेंस रॉयल रंबल होगा। रॉयल रंबल के इतिहास में पहली बार मेंस रंबल के साथ विमेंस रंबल मैच भी हो रहा है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि रॉयल रंबल मैच में 30 मेंस शामिल होते हैं और आखिर में 29 सुपरस्टार एलिमिनेट हो जाते हैं और रिंग में बचा एक सुपरस्टार विजेता होता है। इसी कड़ी में आज हम उन सुपरस्टार के बारे में बात करेंगे जिन्होंने रॉयल रंबल मैच में एंट्री तो की लेकिन वह कभी एलिमिनेट नहीं हुए।

Ad

ऑनरेबल मेंशन

शायद आपके मन में सबसे पहले कर्टिस एक्सल का नाम आया होगा, लेकिन नहीं, क्योंकि हम ऐसे रैसलर्स की तलाश कर रहे हैं जो किसी भी रंबल मैच में एलिमिनेट नहीं हुए हैं। 2015 नॉन एलिमिनेशन में एरिक रोवन द्ववारा हमला किए जाने के बाद वह एलिमिनेट हो गए थे। इसके अलावा रैंडी सैवेज (1991), स्कल (1991), स्कॉटी टू हॉटी (2005) और फिनले (2008) ऐसे सुपरस्टार हैं जो इन रंबल में एलिमिनेट नहीं हुए, लेकिन दूसरे सालों में हुए रंबल में एलिमिनेट हो गए।

विंस मैकमैहन

Vi
Ad

profightdb.com के अनुसार विंस मैकमैहन ने WWE रिंग में 62 मैचों में मुकाबला किया है। साल 1998 में स्टीव ऑस्टिव के साथ पहली फिउड और 2012 में सीएम पंक के आखिरी फिउड की थी। विंस मैकमैहन ने साल 1999 में हुए रॉयल रंबल मैच नंबर-2 पर एंट्री की और मैच में लगभग 56 मिनट बिताए। आखिर में उन्होंने स्टीव ऑस्टिव को एलिमिनेट कर रंबल मैच में जीत हासिल की। इसके बाद विंस किसी भी रंबल मैच में शामिल नहीं हुए।

बिग जॉन स्टड

Big Joh
Ad

साल 1989 में हुए रॉयल रंबल मैच उतना विवादित नहीं था जैसा विंस मैकमैहन के 1999 में रंबल मैच में शामिल होने पर हुआ था। 1989 के रॉयल रंबल मैच में बिग जॉन स्टड ने 27वें नंबर पर एंट्री की और टेड डीबियासी को एलिमिनेट कर रंबल मैच में जीत हासिल की। जैसा कि हम देखते हैं रंबल विजेता रैसलेमनिया के मेन इवेंट के लिए सेट होता है, लेकिन 1989 में ऐसा नहीं हुआ। उस साल रैसलमेनिया के कुछ महीनों बाद बिग जॉन ने कंपनी छोड़ दी, जिसका मतलब ये हुआ कि वह कभी दोबारा रॉयल रंबल मैच में शामिल नहीं हुए और जब मैच में शामिल नहीं हुए तो फिर एलिमिनेट होने का सवाल ही नहीं उठता।

स्पाइक डडली

Spike Dud
Ad

साल 2004 के रॉयल रंबल मैच में स्पाइक डडली शामिल हुए, इसके अलावा वह किसी रंबल मैच में शामिल नहीं हुए। 13वें नंबर पर एंट्री करने वाले स्पाइक पर एंट्री के दौरान केन ने हमला कर दिया था। ये घटना बिल्कुल ऐसी थी जब 2015 में कर्टिस एक्सल को रुल ऑउट कर दिया गया था। इसी तरह स्पाइक ने मैच में फिउड तो नहीं कि लेकिन उनकी एंट्री को ऑफिशियल माना गया, तकनीकी रुप से देखें तो वह एलिमिनेट नहीं हुए और इसके बाद उन्हें किसी और रंबल मैच में शामिल होने का मौका नहीं मिला।

बास्टियोन बूगर

Bas
Ad

साल 1994 के रॉयल रंबल मैच में बास्टियोन बूगर को 25वें नंबर पर एंट्री करनी थी, लेकिन जब उन्होंने एंट्री नहीं की तो फैंस में उत्सकुता और बढ़ गई। विंस मैकमैहन ने बताया कि यहां पर ब्रेट हार्ट की एंट्री होने वाली थी लेकिन चोट के कारण ऐसा नहीं हो सका। हालांकि बूगर की एंट्री को ऑफिशियल ही रखा गया और बिना मुकाबला किए वह मैच से बिना एलिमिनेट बाहर हो गए। हम कह सकते हैं कि वह कभी एलिमिनेट नहीं हुए। ब्रेट हार्ट ने इस रंबल मैच में 27वें नंबर पर एंट्री की। लेखक: डेनी हार्ट, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications