विंस मैकमैहन
profightdb.com के अनुसार विंस मैकमैहन ने WWE रिंग में 62 मैचों में मुकाबला किया है। साल 1998 में स्टीव ऑस्टिव के साथ पहली फिउड और 2012 में सीएम पंक के आखिरी फिउड की थी। विंस मैकमैहन ने साल 1999 में हुए रॉयल रंबल मैच नंबर-2 पर एंट्री की और मैच में लगभग 56 मिनट बिताए। आखिर में उन्होंने स्टीव ऑस्टिव को एलिमिनेट कर रंबल मैच में जीत हासिल की। इसके बाद विंस किसी भी रंबल मैच में शामिल नहीं हुए।
Edited by Staff Editor