बिग जॉन स्टड
साल 1989 में हुए रॉयल रंबल मैच उतना विवादित नहीं था जैसा विंस मैकमैहन के 1999 में रंबल मैच में शामिल होने पर हुआ था। 1989 के रॉयल रंबल मैच में बिग जॉन स्टड ने 27वें नंबर पर एंट्री की और टेड डीबियासी को एलिमिनेट कर रंबल मैच में जीत हासिल की। जैसा कि हम देखते हैं रंबल विजेता रैसलेमनिया के मेन इवेंट के लिए सेट होता है, लेकिन 1989 में ऐसा नहीं हुआ। उस साल रैसलमेनिया के कुछ महीनों बाद बिग जॉन ने कंपनी छोड़ दी, जिसका मतलब ये हुआ कि वह कभी दोबारा रॉयल रंबल मैच में शामिल नहीं हुए और जब मैच में शामिल नहीं हुए तो फिर एलिमिनेट होने का सवाल ही नहीं उठता।
Edited by Staff Editor