स्पाइक डडली
साल 2004 के रॉयल रंबल मैच में स्पाइक डडली शामिल हुए, इसके अलावा वह किसी रंबल मैच में शामिल नहीं हुए। 13वें नंबर पर एंट्री करने वाले स्पाइक पर एंट्री के दौरान केन ने हमला कर दिया था। ये घटना बिल्कुल ऐसी थी जब 2015 में कर्टिस एक्सल को रुल ऑउट कर दिया गया था। इसी तरह स्पाइक ने मैच में फिउड तो नहीं कि लेकिन उनकी एंट्री को ऑफिशियल माना गया, तकनीकी रुप से देखें तो वह एलिमिनेट नहीं हुए और इसके बाद उन्हें किसी और रंबल मैच में शामिल होने का मौका नहीं मिला।
Edited by Staff Editor