बास्टियोन बूगर
साल 1994 के रॉयल रंबल मैच में बास्टियोन बूगर को 25वें नंबर पर एंट्री करनी थी, लेकिन जब उन्होंने एंट्री नहीं की तो फैंस में उत्सकुता और बढ़ गई। विंस मैकमैहन ने बताया कि यहां पर ब्रेट हार्ट की एंट्री होने वाली थी लेकिन चोट के कारण ऐसा नहीं हो सका। हालांकि बूगर की एंट्री को ऑफिशियल ही रखा गया और बिना मुकाबला किए वह मैच से बिना एलिमिनेट बाहर हो गए। हम कह सकते हैं कि वह कभी एलिमिनेट नहीं हुए। ब्रेट हार्ट ने इस रंबल मैच में 27वें नंबर पर एंट्री की। लेखक: डेनी हार्ट, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor