फास्टलेन पीपीवी की उलटी गिनती शुरु हो गई है। रैसलेमनिया से पहले ये आखिरी पीपीवी है। फास्टलेन काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि उसमें गोल्डबर्ग का सामना यूनिवर्सल चैंपियन केविन से पहली बार होगा। वहीं इस कार्ड में एक और बेहतरीन मैच होना है जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ रोमन रेंस होंगे। विमेंस डिवीजन ने चैंपियन बेली अपना खिताब शार्लेट के खिलाफ डिफेंड करने वाली है। वहीं टैग टीम मैच, क्रूजरवेट मैच भी होंगे। इस पीपीवी में पहली बार समोआ जो भी दिखेंगे जिसका मैच सैमी जैन के खिलाफ होना है। वहीं फास्टलेन में फैंस को कुछ बड़े ट्विस्ट भी देखने को मिल सकते है जिससे रैसलमेनिया की स्टोरीलाइन आगे बढ़ सके।
अंडरटेकर दे सकते है दस्तक
अफवाह है कि रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच में अंडरटेकर दस्तक दे सकते हैं। अंडरटेकर रिंग में रोमन पर हमाला कर सकते है और रैसलमेनिया के लिए स्टोरीलाइन बना सकते है। रॉयल रंबल 2017 में रोमन रेंस ने अंडरटेकर को एलिमिनेट किया था जिसके बाद से उम्मीद थी कि वो रैसलमेनिया में द गाय के खिलाफ डेडमैन का मैच होगा। स्ट्रोमैन और रोमन के मैच में अगर डैडमैन शिरकत करते है तो फैंस को इससे अच्छा पल नहीं मिल सकता है साथ ही फास्टलेन को बेहतर बनाने का अच्छा विकल्प होगा। विमेंस चैंपियनशिप में हो सकता है उलटफेर बेली ने रॉ के एपिसोड में शार्लेट को मात देकर विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीता था, जिसके बाद इनका मैच फास्टलेन के लिए रखा गया। अफवाहें कि शार्लेट इस मैच को जीत कर फिर से विमेंस चैंपियन बन जाएगी साथ ही पीपीवी में अपनी जीत की स्ट्रीक को बरकरा रखेंगी। समोआ जो का होगा शानदार आगाज रॉ के एपिसोड से समोअा जो और सैमी जेन की दुश्मनी का आगाज हुआ। हर एपिसोड में ये दोनों सुपरस्टार्स लड़ते दिखे। वहीं अफवाह है कि फास्टलेन पीपीवी में होने वाले इस मैच में समोआ जो की जीत होगी और वो शानदार आगाज करेंगे। क्रूजरवेट चैंपियनशिप में नहीं होगा बदलाव नेविल ने जबसे क्रूजरवेट का खिताब जीता है तभी से उन्हें कई बार सुपरस्टार ने चैलेंज किया है लेकिन जीत कोई भी नहीं पाया। फास्टलेन में नेविल के सामने जैक ग्लैहर की चुनौती है लेकिन अफवाह है कि नेविल अपनी बादशाहत को कायम रखेंगे।