#2 बिग ई WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन पर अटैक करें
Ad

बिग ई ने पिछले हफ़्ते इंजरी के बाद WWE में वापसी की। केविन ओवेंस ने उसी एपिसोड में बिग ई पर बैकस्टेज अटैक किया था, लेकिन बाद में केविन ने बताया था कि उन्होंने अटैक नहीं किया है।
Ad
अभी तक किसी को भी नहीं पता है कि किस सुपरस्टार ने बिग ई पर अटैक किया है। डॉल्फ ज़िगलर सुपर शोडाउन में कोफी किंग्सटन को WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने वाले हैं।
बिग ई ने मेन रोस्टर पर डेब्यू के बाद डॉल्फ ज़िगलर और एजे ली के साथ काम किया था। ज़िगलर और बिग ई पहले अच्छे दोस्त रह चुके हैं इसलिए वह डॉल्फ की मदद करने के लिए कोफी पर अटैक कर सकते हैं।
अगर बिग ई अपने दोस्त कोफी पर अटैक करते हैं तो यह जून के महीने का ही नहीं बल्कि 2019 का सबसे बड़ा शॉक माना जाएगा।
ये भी पढ़ें:- 3 चीज़ें जो अंडरटेकर Raw के एपिसोड में कर सकते हैं
Edited by विजय शर्मा