#2 हल्क होगन
हल्क होगन इस इवेंट में मौजूद होंगे या नहीं इस बात कोई जानकारी मौजूद नहीं है। हालांकि कंपनी और इनके बीच रिलेशनशिप खराब रही है और हो सकता है कि कंपनी अपनी गलती को सुधारते हुए हल्क को इस साल के रैसलमेनिया में वापस ले आए। हल्क को हमने रैसलमेनिया में आखरी बार सुपरडोम में ही देखा था, जहां पर उन्होंने इस शो को होस्ट किया था और अपनी ज़िंदगी ने पहली बार स्टोन कोल्ड और द रॉक के साथ पल बिताए थे। खैर, WWE में हम कभी ना नहीं कह सकते और अंत में WWE हल्क को कंपनी में वापस ला सकती है ताकि वह आखिरी बार रैसलमेनिया में शामिल हो सकें, चाहे यह इस साल हो या ना हो, लेकिन जब भी ऐसा होगा, यह एक शानदार पल होगा।
Edited by Staff Editor