#1 डैनियल ब्रायन
रैसलमेनिया 30 में मौजूद फैंस ने अब तक के सबसे बढ़िया मैचों को देखा था जिसमें डैनियल ब्रायन का मैच भी शामिल था।डैनियल ब्रायन एक बहुत ही अच्छे प्रोफेशनल रैसलर हैं और यह शर्म की बात है कि कई बार चोटिल होने के कारण इनका करियर अब खत्म हो चुका है। डैनियल ब्रायन खुद भी रिंग में वापस आने की ख्वाहिश को जता चुके हैं और अगर WWE उन्हें लड़ने का मौका देती है तो डैनियल रैसलमेनिया 34 में हमें लड़ते दिख सकते हैं। डैनियल ब्रायन की वापसी WWE के इतिहास में सबसे अच्छे पलों में से एक हो सकती है और इस बात को ध्यान में रखते हुए कि डैनियल हर फैन के फेवरेट हैं, उनकी वापसी का यह पल हर फैन के दिल में हमेशा बसा रहेगा। इनकी वापसी को लेकर अब तक कोई भी खबर नहीं आई है और अगर WWE इनकी वापसी की प्लानिंग कर रही है तो रैसलमेनिया 34 उनके लिए बेस्ट जगह साबित होगी। लेखक- आबिद खान अनुवादक- ईशान शर्मा