WWE WrestleMania 38 के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहा है। इस इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच विनर टेक्स ऑल चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच देखने को मिलेगा। इस मैच को WWE ने जबरदस्त तरीके से हाइप किया है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच शानदार तरीके से स्टोरीलाइन आगे बढ़ी है। रोमन और ब्रॉक मिलकर रेसलमेनिया (WrestleMania 38) के मेन इवेंट को जबरदस्त बना सकते हैं।इस मैच में पॉल हेमन रिंगसाइड पर होंगे। वो इस मैच में काफी अहम किरदार निभा सकते हैं। वो मैच के नतीजे को बदल सकते हैं। कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो पॉल हेमन बड़े मैच के दौरान करते हुए नजर आ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो पॉल हेमन WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के विनर टेक्स ऑल टाइटल यूनिफिकेशन मैच के दौरान कर सकते हैं।4- WWE WrestleMania 38 में पॉल हेमन रेफरी का ध्यान भटकाने में सफल हो और द उसोज़ आकर ब्रॉक लैसनर पर हमला करें View this post on Instagram Instagram Postपॉल हेमन इस मैच में द उसोज़ की इंटरफेरेंस करा सकते हैं। Crown Jewel 2021 में ब्रॉक लैसनर की हार का एक बड़ा कारण जिमी और जे उसो थे। दोनों ने आकर द बीस्ट पर हमला किया था और इसी कारण रोमन रेंस को जीत मिली थी। एक बार फिर उसोज़ की इंटरफेरेंस हो सकती है। पॉल हेमन विनर टेक्स ऑल मैच के दौरान रेफरी से बहस करते हुए उनका ध्यान भटका सकते हैं।इसी दौरान द उसोज़ की इंटरफेरेंस हो सकती है। वो आकर WWE चैंपियन पर सुपरकिक लगा सकते हैं। इसके बाद रोमन रेंस स्पीयर या अपने सबमिशन की मदद से मैच में जीत दर्ज करते हुए डबल चैंपियन बन सकते हैं। पॉल हेमन मैच में ब्रॉक पर हमला नहीं कर पाएंगे और इसी कारण वो उसोज़ की इंटरफेरेंस की राह को आसान कर सकते हैं।