16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना (John Cena) प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो अपनी शानदार इन रिंग स्किल्स और माइक स्किल्स के कारण WWE में अपने दौर के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बने।वहीं ताकत के मामले में वो खुद से बहुत लंबे और तगड़े रेसलर्स को भी पीछे छोड़ते आए हैं। वो अविश्वसनीय तरीके से बिग शो (Big Show) और विसेरा (Viscera) जैसे हैवीवेट सुपरस्टार्स को अपने कंधों पर उठाकर एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव को लगा चुके हैं।अपने करीब 2 दशक लंबे करियर में वो अपने सिग्नेचर मूव्स का अधिकतर मैचों में इस्तेमाल करते आए हैं। कई ऐसे मूव्स हैं जिनका इस्तेमाल जॉन सीना अपने हर मैच में करते आए हैं। इसलिए आइए जानते हैं 4 ऐसे जबरदस्त मूव्स के बारे में जिनका इस्तेमाल जॉन अपने मैच में जरूर करते हैं।WWE में जॉन सीना का सिग्नेचर सबमिशन मूव - STF1/26/14| #RoyalRumble @RandyOrton locking the STF on @JohnCena. pic.twitter.com/PUTztookXW— Team Randy Orton (@TeamRandalOrton) July 14, 2021STF का पूरा नाम 'Stepover Toehold Facelock' है, जिसमें जॉन सीना अपने दायें पैर को मैट पर गिरे हुए अपने विरोधी के बाएं पैर में फंसाने के बाद उसके चेहरे को अपने हाथों से जकड़ लेते हैं। फेसलॉक लगाकर सीना तब तक दबाव को बढ़ाना जारी रखते हैं, जब तक उनका प्रतिद्वंदी हार ना मान ले। इसकी मदद से वो सीएम पंक, बतिस्ता और मार्क हेनरी जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को टैप आउट करने पर मजबूर कर चुके हैं।John Cena may not know how to put on a STF but @CMPunk sure does know how to sell it regardless pic.twitter.com/QbC63RlsH5— Pro Wrestling Worldwide 🤼 (@ProWrestlingWW) August 25, 2014चूंकि ये एक फिनिशिंग मूव है, इसलिए अधिकांश मौकों पर वो मैच के आखिरी क्षणों में STF का इस्तेमाल करते हैं। असल में जॉन को ये मूव आर्न एंडरसन की मदद से मिला, जिन्होंने सबसे पहले जापान में मासाहिरो चोनो नाम के रेसलर को इस मूव्स का इस्तेमाल करते हुए देखा था। एंडरसन का मानना था कि ये मूव सीना के स्किल सेट से बहुत मेल खाएगा।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!