5 नकल शफल
जॉन सीना 5 नकल शफल लगाने की शुरुआत अपने विरोधी को 'You Can't See Me' का अपना ट्रेडमार्क इशारा करने के बाद करते हैं। उसके बाद रोप्स से टकरा कर अपने प्रतिद्वंदी की ओर वापस आते हैं और मैट पर गिरे हुए रेसलर के चेहरे पर दमदार पंच लगाते हैं। 16 बार के WWE चैंपियन इसका इस्तेमाल अपने 'डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स' कैरेक्टर के दिनों से करते आ रहे हैं और आज भी फैंस के दिलों में इस मूव के लिए एक खास जगह है।
Edited by मयंक मेहता