एटीट्यूड एडजस्टमेंट
WWE में जॉन सीना का सिग्नेचर मूव, एटीट्यूड एडजस्टमेंट (AA) ,जिसकी मदद से उन्होंने कई ऐतिहासिक मैचों में जीत दर्ज की है। आज AA की गिनती WWE के सबसे आइकॉनिक मूव्स में की जाती है। कई बार शोल्डर ब्लॉक्स लगाने के बाद वो अपने अपोनेंट को कंधों पर उठाकर कमर के बल नीचे पटकते हैं। इस मूव को लगाने के लिए वो कई जायंट सुपरस्टार्स को अपने कंधों पर भी उठा चुके हैं।
Edited by मयंक मेहता