#2 हर ऑब्जेक्ट एक हथियार होता है
मिक फोली ने अपनी किताब,'हैव ए नाइस डे: ए टेल ऑफ़ ब्लड एंड स्वेटसॉक्स' में ये जानकारी दी है कि जिमी स्नूका को केज के ऊपर से गिरते हुए देखने के बाद, उनकी नज़र में हर एक चीज़ एक वेपन (हथियार) थी, और वो उसे उसी तरह से देखते थे। इसमें कुर्सियों और चैसबोर्ड से लेकर कार्डबोर्ड और आम ज़िन्दगी में इस्तेमाल होने वाले हर सामान को लेकर उनका यही नज़रिया था। एक रेसलिंग फैन के लिए कुछ ऐसा ही होता है, क्योंकि वो एक बेसबॉल बैट को बेसबॉल खेलने नहीं, वार करने का सामान समझता है।
#1 ये असली होता है
कई लोग रेसलिंग को फेक कहते हैं लेकिन उसे पसंद करने वाले इस बात को नहीं मानते। ये सही भी है क्योंकि रेसलर्स को कंकशन्स, चोटिल गर्दन, कंधे और शरीर के अन्य भागों में आई चोट से गुज़रना पड़ता है। वो 300 दिन तक अपने परिवार से दूर रहते हैं ताकि फैंस का मनोरंजन कर सकें। उन्हें सम्मान और उनको प्यार तथा रेसलिंग की तरफ लॉयल रहकर हम उन्हें एक ख़ुशी का पल तो दे सकते हैं।