#1 केन द्वारा डेनियल पर अटैक
इस हफ्ते डेनियल ब्रायन रॉ में आए थे और उन्होंने शेन द्वारा किए गए अटैक के लिए कर्ट से बात करनी चाही, लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं मिला। आखिर में कमरा में अंधेरा हो गया और फिर एक समय पर उनके टैग पार्टनर रहे केन ने उन्हें चोकस्लैम दिया। यहां गौर करने वाली बात ये है कि WWE उन रैसलर्स के साथ ऐसे सेगमेंट्स नहीं करती है जो या तो मेडिकली फिट ना हों या जो रैसल ना कर रहे/करने वाले हों। आप एक बार ट्विटर पर जाकर सर्च कीजिए 'डेनियल ब्रायन रिटर्न', और आपको देखने को मिलेंगे कई लोगों के ट्वीट्स जो ये उम्मीद लगा रहे हैं कि उन्हें जल्द ही रैसल करने की अनुमति मिल जाएगी।
Edited by Staff Editor