#2 कर्ट एंगल की वापसी
Ad
कर्ट एंगल नेे जबसे WWE में वापसी की है तबसे कयास लग रहे हैं कि वो दोबारा रिंग में वापसी करेंगे, और कर्ट खुद भी ये चाहते थे। जब रोमन टीएलसी पे-पर-व्यू पर एकाएक बाहर हुए तो कर्ट को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर आना पड़ा। अब उनका इनरिंग करियर और आगे बढ़ रहा है, खासतौर पर ये देखते हुए कि वो सर्वाइवर सीरीज पर टीम रॉ के कप्तान हैं। जब टीएलसी पर कर्ट एकाएक रिप्लेसमेंट के तौर पर आए तो डेनियल ने इससे जुड़े हुए ट्वीट पर इंट्रेस्टिंग कोट किया था। इसके बाद जब कर्ट ने अपनी टीम को जीता दिलाई तो डेनियल ने अपने ट्वीट के द्वारा संदेश दिया,'एक समय था जब कर्ट एंगल को रिंग में नहीं उतरने दिया गया था, और आज वो पे-पर-व्यू के मेन इवेंट में विनर हैं।
Edited by Staff Editor