#4 ब्री चाहती हैं कि डेनियल वापसी करें
Ad
अगर आप टोटल डीवाज़ देखते होंगे तो आपने वो सेग्मेंट देखा होगा जब डेनियल ने अपने रिटायरमेंट की बात करते ही रोना शुरू कर दिया था। उस समय ब्री ने उन्हें तसल्ली दी कि रिंग में वापसी से ज़्यादा ज़रूरी है उनकी हेल्थ। ये वीडियो क्लिप आई थी नवम्बर 2016 में और आज 1 साल बाद वही ब्री ये मानती हैं कि ब्रायन को रिंग में वापसी करनी चाहिए। बस्टेड ओपन रेडियो के साथ पिछले हफ्ते हुई बातचीत के दौरान उन्होंने ये माना कि जिस दिन उन्हें ये बताया गया कि वो अब और रैसल नहीं कर सकते, उसके अगले ही दिन वो पता करने गए थे कि वो रिंग में वापसी कैसे कर सकते हैं। जब उनसे ये पूछा गया कि क्या कर्ट की वापसी के बाद वो चाहती हैं कि डेनियल भी वापसी करें, तो उनका जवाब था 'हाँ'। लेखक: डैनी हार्ट अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor