WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के लिए 2021 अच्छा रहा हैWWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए साल 2021 काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ है। इस सुपरस्टार ने 2021 में कई यादगार मैच दिए हैं। उनके लिए साल की शुरुआत बढ़िया तरह से हुई थी और इसके बाद वो लगातार प्रभावित करते गए। रोमन ने 2021 की शुरुआत यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में की थी और देखकर लग रहा है कि वो 2021 के अंत तक भी टाइटल अपने पास ही रखेंगे।उन्होंने 2021 में काफी सारे दिग्गजों का सामना किया है। इस दौरान उन्हें लगभग सभी मैचों में ताकतवर दिखाया गया है। रोमन रेंस के लिए यह साल यादगार जरूर रहेगा और उनके कुछ ऐसे खास पल रहे हैं जिन्हें भूल पाना मुश्किल है। इसलिए इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस के 2021 में 4 सबसे खास और यादगार पल के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगे।4- रोमन रेंस की जॉन सीना पर जीत के बाद ब्रॉक लैसनर की वापसीмoнαммαd нυѕѕαιɴ@MOHAMMA88626173The biggest returns of 2021Brock lesnar is back #SummerSlam @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle @MOHAMMA88626173 @WWE @WWEIndia @WWENetwork @WWEonFOX10:48 AM · Aug 22, 20211The biggest returns of 2021Brock lesnar is back #SummerSlam @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle @MOHAMMA88626173 @WWE @WWEIndia @WWENetwork @WWEonFOX https://t.co/qGm4F2cMizरोमन रेंस और जॉन सीना के बीच SummerSlam के मेन इवेंट में मैच देखने को मिला था। उनका यह मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ था और यहां शर्त थी कि अगर सीना की जीत हुई तो रोमन WWE छोड़ देंगे। इस मैच में रोमन ने बिना किसी की मदद लिए सीना की बुरी हालत की और एक बड़ी जीत दर्ज की।मैच के बाद ट्राइबल चीफ ने अपनी बड़ी जीत को सेलिब्रेट किया। इस दौरान अचानक से ब्रॉक लैसनर का थीम सॉन्ग बजा। उन्होंने आकर रोमन रेंस को कंफ्रंट किया। फैंस द बीस्ट की वापसी से काफी खुश थे। पहले लग रहा था कि शायद रोमन और ब्रॉक कभी दोबारा आमने-सामने नहीं आएंगे लेकिन ऐसा देखने को मिला।Biswajeet Kumar@Ayush1404😱😱😱😱Brock lesnar returns summerslam in 21st August 2021 and face to face Roman reigns, and attack 16times world champion John cena... o my god, the beast is here3:44 AM · Aug 23, 20211😱😱😱😱Brock lesnar returns summerslam in 21st August 2021 and face to face Roman reigns, and attack 16times world champion John cena... o my god, the beast is here https://t.co/wyb4xOAFs4ब्रॉक ने वापसी करते हुए रेंस को कंफ्रंट किया। दोनों के बीच ब्रॉल या फाइट नहीं हुई। यह पल फैंस के बीच काफी चर्चा का विषय बना और सालों तक रोमन और ब्रॉक के इस सैगमेंट को याद रखा जाएगा। बाद में दोनों के बीच Crown Jewel में यूनिवर्सल टाइटल मैच भी हुआ जिसमें रेंस की जीत हुई।