WWE Royal Rumble इवेंट की शुरूआत 1988 में हुई थी और इस इवेंट को रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच के इर्द-गिर्द बिल्ड किया जाता है। शुरूआत में केवल मेंस सुपरस्टार्स के लिए इस मैच का आयोजन कराया जाता था लेकिन साल 2018 से विमेंस सुपरस्टार्स के लिए भी इस मैच का आयोजन किया जाने लगा है। देखा जाए तो Royal Rumble मैच काफी खास होते हैं और यह मैच जीतने वाले अधिकतर सुपरस्टार्स WWE में टॉप स्टार बनने में कामयाब रहते हैं।
बता दें, Royal Rumble मैच में इस बात का काफी महत्व होता है कि कोई सुपरस्टार किस नंबर पर मैच में एंट्री करने वाला है। देखा जाए तो इस मैच में आखिरी स्पॉट्स पर एंट्री करने वाले सुपरस्टार्स के मैच जीतने के ज्यादा चांस होते हैं। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि इस मैच में शुरूआत में एंट्री करने वाले सुपरस्टार्स यह मैच नहीं जीत पाएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 स्पॉट का जिक्र करने वाले हैं जिनपर एंट्री करते हुए WWE सुपरस्टार्स ने सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच जीता है।
4- WWE Royal Rumble मैच में 27वें नंबर पर एंट्री करके 4 बार सुपरस्टार्स जीत चुके हैं
WWE Royal Rumble मैच में 27वें नंबर पर एंट्री करके सुपरस्टार्स सबसे ज्यादा 4 बार विजेता बने हैं। सबसे पहले बिग जॉन स्टड ने 1989 में 27वें एंट्री करते हुए इस मैच को जीता था। उन्होंने यह मैच जीतने के लिए टेड डिबियस को एलिमिनेट किया था और इस मैच में उनके द्वारा एलिमिनेट किये गए सुपरस्टार्स की संख्या 2 थी। इसके बाद 1993 में योकोजुना ने 27वें नंबर पर एंट्री करने के बाद कुल 7 एलिमिनेशन करते हुए यह मैच जीता था और यह मैच जीतने के लिए उन्होंने आखिर में रैंडी सैवेज को एलिमिनेट किया था।
वहीं, 1994 में Royal Rumble मैच को दो सुपरस्टार्स ने जीता था। बता दें, इस मैच में लेक्स लूगर और ब्रेट हार्ट ने एक साथ एक-दूसरे को एलिमिनेट कर दिया था और इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स को इस मैच का संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया था। इस मैच में लेक्स लूगर ने 23वें नंबर जबकि ब्रेट हार्ट ने 27वें नंबर पर एंट्री की थी। आखिरी बार साल 2001 में 27 वें नंबर पर एंट्री करके किसी ने यह मैच जीता था। बता दें, स्टोन कोल्ड ने 27वें नंबर पर एंट्री करने के बाद केन को एलिमिनेट करते हुए मैच जीत लिया था और इस मैच में उन्होंने 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था।
3- WWE Royal Rumble मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करके 3 सुपरस्टार्स जीत चुके हैं
30 मैन WWE Royal Rumble मैच में 30वां नंबर आखिरी स्पॉट होता है और यही वजह है कि इस स्पॉट पर एंट्री करने वाले सुपरस्टार के लिए यह मैच जीतना आसान हो जाता है। बता दें, 30 नंबर पर एंट्री करते हुए 3 सुपरस्टार्स यह मैच जीत चुके हैं। सबसे पहले साल 2007 में 30वें नंबर पर एंट्री करके द अंडरटेकर ने शॉन माइकल्स को एलिमिनेट करके यह मैच जीता था और उन्होंने यह मैच जीतने के लिए कुल 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था।
वहीं, साल 2008 में 30वें नंबर पर एंट्री करते हुए जॉन सीना ने ट्रिपल एच को एलिमिनेट करके Royal Rumble मैच जीता था। इस मैच में सीना ने 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। आखिरी बार 30वें एंट्री करते हुए साल 2016 में Royal Rumble विजेता मिला था। बता दें, ट्रिपल एच ने आखिर में डीन एंब्रोज को एलिमिनेट करते हुए यह मैच जीत लिया था और उन्होंने कुल 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। इस जीत के साथ ट्रिपल एच नए WWE चैंपियन बने थे।
2- WWE Royal Rumble मैच में 24वें नंबर पर एंट्री करके 3 सुपरस्टार्स जीत चुके हैं
WWE Royal Rumble मैच में 24वें नंबर पर एंट्री करके भी तीन सुपरस्टार्स यह मैच जीत चुके हैं। सबसे पहले साल 1991 में हल्क होगन ने 24वें नंबर पर एंट्री करने के बाद अर्थक्वेक को एलिमिनेट करते हुए यह मैच जीता था और इस मैच में उन्होंने कुल 7 एलिमिनेशन किये थे। इसके बाद साल 1998 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने 24वें नंबर पर एंट्री करते हुए यह मैच जीता था।
इस मैच में उन्होंने कुल 7 एलिमिनेशन किये थे और उनके द्वारा सबसे आखिर में एलिमिनेट होने वाले द रॉक थे। भले ही, द रॉक साल 1998 में यह मैच हार गए थे लेकिन इसके बाद साल 2000 में उन्होंने 24वें नंबर पर एंट्री करके यह मैच जीत लिया था। इस मैच में द रॉक ने आखिर में बिग शो को एलिमिनेट किया था और मैच में उन्होंने कुल 4 एलिमिनेशन किये थे।
1- WWE Royal Rumble मैच में पहले नंबर पर एंट्री करके 3 सुपरस्टार्स जीत चुके हैं
WWE Royal Rumble मैच में पहले नंबर पर एंट्री करके इस मैच को जीतना काफी मुश्किल काम है लेकिन 3 सुपरस्टार्स पहले नंबर पर एंट्री करके यह मैच जीत चुके हैं। सबसे पहले साल 1995 में शॉन माइकल्स ने पहले नंबर पर एंट्री करते हुए इस मैच को जीता था और बता दें, उन्होंने यह मैच जीतने के लिए कुल 8 एलिमिनेशन किये थे और सबसे आखिर में उन्होंने ब्रिटिश बुलडॉग को एलिमिनेट किया था।
इसके बाद Royal Rumble 2004 में क्रिस बेनोइट ने पहले नंबर पर एंट्री करने के बाद आखिर में बिग शो को एलिमिनेट करते हुए यह मैच जीता था और इस मैच में उन्होंने कुल 6 एलिमिनेशन किये थे। वहीं, आखिरी बार साल 2021 में ऐज ने पहले नंबर पर एंट्री करते हुए रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट करके यह मैच जीता था और इस मैच में उन्होंने कुल 3 एलिमिनेशन किये थे।