इस बात में कोई शक नहीं है कि WWE हमेशा रैसलिंग के साथ-साथ फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश करती है। आज के समय में WWE के अंदर लव ट्रायंगल वाली स्टोरी लाइन काफी कम देखने को मिलती हैं। जब से कंपनी पीजी एरा में बदली है तब से ही हमें ऐसा काफी कम देखने को मिलता है।
हालांकि पिछले 2 सालों में ऐसी चीजें हुई है जिसमें अगर क्रिएटिव टीम लव ट्रायंगल स्टोरीज का इस्तेमाल करके काफी फेस का ध्यान आकर्षित कर सकती थी। एटीट्यूड एरा के दौरान क्रिश्चियन-ट्रिश स्ट्रेटस-क्रिस जैरिको,एज-लिटा-मैट हार्डी, ट्रिपल एच-स्टेफनी मैकमैहन-कर्ट एंगल की स्टोरीलाइन से कंपनी को काफी फायदा हुआ था। आइए जानते हैं इसके बारे में जो इस साल कंपनी की इसको काफी ज्यादा बढ़ा सकती थी।
#4 आर ट्रुथ, कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ
कार्मेला की सफलता के पीछे जेम्स एल्सवर्थ का बड़ा हाथ था। दोनों की जोड़ी को WWE ने मिलाकर काफी अच्छा काम किया था। एल्सवर्थ उन सुपरस्टार में से एक थे जिन्हें फैंस बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे और इस कारण कार्मेला को काफी फायदा भी हुआ है।
कार्मेला ने उनकी मदद से मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को जीता और उसे शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ कैश-इन करके अपना पहला विमेंस टाइटल भी जीता था। ऐसा होने में एल्सवर्थ ने काफी बड़ा काम किया था और आज उनके कारण ही कार्मेला विमेंस डिवीजन की बड़ी सुपरस्टार में से एक हैं। फिलहाल कार्मेला और आर ट्रुथ की स्टोरी लाइन को WWE काफी अच्छे से दिखा रही है। दोनों की जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं और इससे आर ट्रुथ का करियर भी अब काफी अच्छा लगने लगा है।
अगर इन तीनों के बीच में एक लव ट्रायंगल स्टोरी लाइन देखने को मिलती तो काफी अच्छा होता। हालांकि अब ऐसा होना काफी मुश्किल है क्योंकि अब जेम्स एल्सवर्थ काम नहीं कर रहे हैं।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
#3 फिन बैलर, साशा बैंक्स और बेली
फिन बैलर को इस समय काफी खराब तरीके से दिखाया जा रहा है। ना तो उन्हें किसी अच्छी स्टोरीलाइन में डाला जा रहा है ना ही एक फ़्यूचर चैंपियन के तौर पर दिखाया जा रहा है।
इस समय WWE ने विमेंस टैग टीम टाइटल की घोषणा नहीं कि है और इस लिए बेली और साशा को टीम में रहकर काम करने की जरूरत नहीं है।
WWE इन तीनों के बीच एक स्टोरीलाइन दिखा सकती थी जिससे रॉ में लोगों का ध्यान भी आकर्षित होता और फिन को भी काफी फायदा होता।
WWE एक ऐसी स्टोरीलाइन दिखा सकती थी जिसमें बैंक्स चोटिल होने का नाटक करती तांकि वह सिर्फ बैलर को अपना पार्टनर बना सके। इससे बेली और साशा बैंक्स के बीच भी एक दुश्मनी अच्छे से शुरू हो सकती थी। हालांकि अब ऐसा होने की संभावना तो काफी कम है लेकिन अगर ऐसा होता तो सभी को फायदा होता।
#2 एंजो अमोरे, नाया जैक्स, एलेक्सा ब्लिस
पिछली दो स्टोरीलाइन्स के मुकाबले WWE ने इस स्टोरीलाइन को दिखाने की कोशिश भी की थी। अचानक से नाया जैक्स पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन एंजो अमोरे को पसंद करने लगी। एलेक्सा ब्लिस भी बार-बार इन दोनों के बीच ने आ रहीं थी। हालांकि, यह स्टोरीलाइन बीच में ही बंद कर दी गयी क्योंकि एंजो को कंपनी से निकाल दिया गया था।
अगर इस स्टोरीलाइन को WWE दिखती तो यह ज़रूर पिछले कुछ समय की सबसे अच्छी लव ट्रायंगल स्टोरीलाइन बन जाती। कोई जानता कि यह स्टोरीलाइन आगे चलकर किस तरह की बन जाती।
शायद इससे नाया और एलेक्सा के बीच रैसलमेनिया 34 के लिए एक बेहतर स्टोरीलाइन बनती। इस मुकाबले में एंजो भी एक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते थे।
हालांकि अब इस स्टोरीलाइन के होने की संभावना नहीं रही क्योंकि एंजो कंपनी में नहीं हैं। शायद यह स्टोरीलाइन उनके करियर की भी सबसे अच्छी स्टोरीलाइन बन जाती।
#1 रुसेव , लाना, एडन इंग्लिश
मिलवॉकी वाली स्टोरीलाइन एक समय पर स्मैकडाउन लाइव ब्रांड में सबसे अच्छी चीज़ थी। इससे एडन इंग्लिश को स्मैकडाउन लाइव ब्रांड का एक बड़ा हील रैसलर बना दिया। हालांकि, इस स्टोरीलाइन को कुछ हफ्तों के अंदर ही ख़त्म कर दिया गया था।
रुसेव और लाना पहले भी एक लव ट्रायंगल स्टोरीलाइन का हिस्सा रह चुके हैं। उस स्टोरीलाइन में डॉल्फ ज़िगलर भी इनके साथ थे लेकिन इस स्टोरीलाइन को बीच में ही बंद करना पड़ा। रुसेव और लाना ने इस स्टोरीलाइन के बीच में यह बता दिया था कि दोनों असल ज़िंदगी में सगाई कर चुके हैं। इससे WWE को बीच में ही इस स्टोरीलाइन को बंद करना पद गया था।
शायद WWE को इन दोनों पर भरोसा नहीं था और हो सकता है कि इस कारण ही हमें इन तीनों के बीच लव ट्रायंगल की स्टोरीलाइन नहीं देखने को मिली।
लेखक- विनय छाबरिआ अनुवादक- आरती शर्मा