2. रेट्रीब्यूशन के लीडर द फीन्ड
WWE में रेट्रीब्यूशन ग्रुप ने पिछले कुछ समय में काफी सुर्खियां बटोरी हैं। अपनी पहचान छिपाए हुए सुपरस्टार्स का एक ग्रुप हर हफ्ते शो में मौजूद रेसलर्स पर अटैक कर रहा है जिसे रेट्रीब्यूशन का नाम दिया गया है।
हाल ही में मुस्तफा अली को रेट्रीब्यूशन का लीडर बताया गया है लेकिन वास्तव में इतने बड़े ग्रुप के लिए WWE को द फीन्ड जैसे लीडर की जरूरत है। अगर द फीन्ड इस ग्रुप के लीडर बनते हैं तो शायद यह WWE का सबसे धमाकेदार ग्रुप होगा।
Edited by Ankit Kumar